गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार की पंजाब पुलिस को पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी...

Bhagwant Mann सरकार की पंजाब पुलिस को पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 2 गुर्गों पर कसी नकेल

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार के दिशा निर्देश पर पंजाब पुलिस लगातार तत्पर है और राज्य से अपराधों का नामोनिशान खत्म हो जाए इस बात पर विशेष ध्यान दे रही है। इस सबके बीच एक बार फिर डीजीपी पंजाब की तरफ से पंजाब पुलिस को मिली सफलता के बारे में बताया गया जो उनके जज्बे और जुनून को दिखाने के लिए काफी है। पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने बरामदगी भी की है। दो गुर्गों की गिरफ्तारी भी बताई जा रही है। आइए जानते हैं डीजीपी पंजाब ने क्या कहा है।

Bhagwant Mann सरकार पुलिस ने की 2 गुर्गों की गिरफ्तारी

पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसे बीकेआई के सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन स्थित हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने 2.5 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया है। दो गुर्गों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को #जालंधर से गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अडिग

इसके साथ ही कहा गया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आइईडी का उद्देश्य एक लक्षित आतंकी हमला करना था। UAPA और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत PS SSOC, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस पाकिस्तान की ISI द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के अपने मिशन पर अडिग है।

निश्चित तौर पर पंजाब पुलिस भगवंत मान सरकार के साथ मिलकर अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए तत्पर है और इस बारे में लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories