Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। सीएम मान की अगुवाई में आप सरकार ने एजुकेशन व्यवस्था को सुधारने के लिए कठोर आदेशों को जारी किया है। पंजाब सरकार स्कूली छात्रों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। यही वजह है कि मान सरकार समय-समय पर निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेती रहती है। ऐसे में मान सरकार ने 2 निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 2 स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
Bhagwant Mann ने 2 निजी स्कूलों के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन
‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भगवंत मान सरकार ने अमृतसर के 2 निजी स्कूलों को सरकारी आदेश का पालन न करने पर नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 3 सितंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। मगर अमृतसर के 2 निजी स्कूलों ने सरकारी आदेश की अनदेखी की। जिला शिक्षा विभाग की टीमों को जानकारी मिली कि कुछ स्कूल खुले हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने उक्त निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा कि स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। ताकि आगे से कोई भी निजी स्कूल इस तरह की लापरवाही न करे।
भगवंत मान सरकार बाढ़ से निपटने में लगा रही अपनी पूरी ताकत
गौरतलब है कि Bhagwant Mann सरकार ने पंजाब में बाढ़ से निपटने के लिए कई स्कूलों को प्रभावित लोगों के रहने के लिए तैयार किया है। सरकारी स्कूलों में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पीने का पानी, भोजन की व्यवस्था समेत अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को लगातार सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है।