Wednesday, May 21, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबBhagwant Mann ने किसानों से किया यह खास निवेदन, बोले- 'आने वाली...

Bhagwant Mann ने किसानों से किया यह खास निवेदन, बोले- ‘आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी’

Date:

Related stories

Punjab News: गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा-मुख्यमंत्री

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने...

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सूबे को विकास की ओर लेकर जाने के लिए कई योजनाओं को सामने ला रहे हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने बुधवार को राज्य के किसानों से एक खास निवेदन किया है। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट कर यह अपील की है।

Bhagwant Mann की किसानों से खास अपील

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को एक्स पोस्ट में लिखा, ‘किसानों की धान की फसल के लिए हमारे पास पानी और बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन किसानों से निवेदन है कि अधिक से अधिक नहरी पानी का उपयोग करें। इससे ज़मीन के नीचे के पानी की बचत होगी। आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।’ सीएम भगवंत मान ने बताया, ‘पहले बिजली और पानी की कमी के कारण धान की बुआई देरी से की जाती थी, लेकिन हमने इस बार धान की बुआई 1 जून को की है। क्योंकि अब हमारे पास ना तो पानी की कमी है और ना ही बिजली की कमी। हमारा हर एक फैसला हमारे अन्नदाता के पक्ष में होगा।’

भगवंत मान ने पिछली सरकारों पर बोला जुबानी हमला

सीएम Bhagwant Mann ने प्रदेश की पिछली सरकारों पर हमला बोला। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पिछली सरकारों की मिलीभगत से एक साज़िश के तहत BBMB में पंजाब की हिस्सेदारी को अनदेखा किया गया। लेकिन हम BBMB में खाली पड़ी पंजाब की 3000 पोस्टों पर हमारे लड़के-लड़कियों को भर्ती करके उन्हें रोजगार देंगे। इससे पंजाब की हिस्सेदारी मजबूत होगी।’ इसके अलावा सीएम मान ने बताया, ‘पिछली सरकारों ने SYL और पंजाब के पानी को लेकर अपने राजनीतिक फ़ायदों के लिए पंजाब के पक्ष को कमज़ोर किया। हम आने वाले समय में होने वाली नीति आयोग की मीटिंग में BBMB के पुनर्गठन की मांग करेंगे और पंजाब के हक़ों पर डटकर पहरा देंगे।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories