Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़े ही भव्य तरीके से नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। मान सरकार ने आनंदपुर साहिब में 3 दिवसीय आयोजन किया। इस दौरान पूरे पंजाब से लोगों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही गुरु के चरणों में शीश झुकाकर आर्शीवाद लिया। वहीं, आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने आयोजन में आने वाले सभी लोगों के लिए कई सुविधाओं को प्रस्तुत किया, ताकि संगत में किसी को भी कोई परेशानी न हो। ऐसे में बीते दिन सीएम मान ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर जुबानी हमला बोला।
CM Bhagwant Mann ने अकाली-कांग्रेस पर साधा तीखा जुबानी हमला
आप के सीनियर लीडर और पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘अकाली-कांग्रेस ने पंजाब के हर इलाके में अपना भट्ठा बिठाया था, अब पंजाब का हर इलाका तरक्की की राह पर है और आप सरकार भी पंजाब के हक के लिए हर मंच पर अपनी आवाज मजबूती से उठा रही है।
वहीं, पिछले दिन गुरदासपुर में सीएम मान ने पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिया। इस दौरान सीएम ने कहा, ‘बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा झेलकर उभरे इलाकों के पुनर्वास के लिए किसानों की फसलों, घरों और पशुओं के नुकसान का उचित मुआवजा दिया। मुश्किल समय में लोगों का सहारा बनना सरकारों का कर्तव्य होता है और हमने अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाया।’
भगवंत मान सरकार ने गुरदासपुर को दी कई बड़ी सौगात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार पंजाब की उन्नति के लिए लगातार कई अहम कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने गुरदासपुर में लोगों को कई बड़ी सौगात दी। आप सरकार ने बताया कि जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में हम लड़कियों का एक शानदार कॉलेज बनाएंगे। हलके की बेटियों को बाहर जाने की बजाय घर के पास ही अच्छी शिक्षा मिलेगी। अपनी बेटियों की तरक्की के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं, आप सरकार राज्य में स्वास्थ्य, एजुकेशन, रोजगार के साथ ही निवेश बढ़ाने पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रही है। ताकि पंजाब के लोग भी विकास में अपनी अहम भूमिका दे सके।






