Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य की सत्ता संभालने के बाद से लगातार प्रदेश को प्रगति की ओर लेकर जा रहे हैं। आप यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने पिछले कुछ दिनों में कई अहम फैसले लिए हैं। सीएम मान ने भीषण बाढ़ की स्थिति से निपटने के बाद राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योग और अन्य क्षेत्रों में भी कई कल्याणकारी योजनाओं को पेश किया है। वहीं, सीएम मान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में सीएम मान ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए लोगों से खास अनुरोध किया है।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर Bhagwant Mann ने पोस्ट कर दी सभी बेटियों को हार्दिक बधाई
पंजाब सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश-विदेश में रहने वाली सभी बेटियों को हार्दिक बधाई। आइए हम सब मिलकर बेटियों के मान-सम्मान को बनाए रखने और उनके लिए एक सुंदर और सुरक्षित दुनिया बनाने का संकल्प लें।’
मालूम हो कि पंजाब सीएम मान अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए खास मौकों पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते रहते हैं। साथ ही अपने ट्वीट के जरिए लोगों को खास संदेश भी देते हैं, ताकि लोगों को उसका महत्व समझ में सके।
क्यों और कब से मनाया जा रहा है इंटरनेशनल बालिका दिवस?
आपकी जानकारी में बढ़ोतरी करने के लिए बता दें कि इंटरनेशनल बालिका दिवस हर साल 11 अक्तूबर को दुनियाभर में मनाया जाता है। यह विशेष दिन लड़कियों को समाज में समान अवसर, शिक्षा और उन्हें सश्क्तिकरण की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य को समर्पित है। साल 2011 में यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 11 अक्तूबर को इंटरनेशनल बालिका दिवस मनाने का ऐलान किया था। ताकि विश्व में हर जगह लड़कियों को समानता और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का मौका मिल सके। जानकारी के मुताबिक, इस साल इंटरनेशनल बालिका दिवस की थीम मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 रखी गई है।