Home ख़ास खबरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब आगमन पर CM Bhagwant Mann ने कहा,...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब आगमन पर CM Bhagwant Mann ने कहा, ‘पंजाब में उनका स्वागत है’, ‘मुझे उम्मीद है कि PM एक अच्छा राहत पैकेज देंगे’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले कहा कि पंजाब में उनका स्वागत है। अगर मेरी सेहत ठीक होती तो मैं उनके साथ जाकर पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेता।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब में बाढ़ का कहर कम होने के बाद अब लोगों को एक नई परेशानी सताने लगी है। जी हां, पंजाब के अधिकतर जिलों में अब बाढ़ की स्थिति तो धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। मगर बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोगों को भारी गंदगी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सूबे की जनता को आश्वास्त किया है कि पंजाब सरकार राज्य में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाएगी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब दौरे पर जा सकते हैं। ऐसे में सीएम मान ने पीएम मोदी के आगमन से पहले बड़ा बयान दिया है।

Bhagwant Mann बोले- ‘पंजाब में उनका स्वागत है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट ने एक्स मतलब ट्विटर के जरिए पोस्ट कर पंजाब सीएम भगवंत मान का बयान साझा किया। आप पंजाब ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब आगमन पर सीएम भगवंत मान ने कहा, पंजाब में उनका स्वागत है। अगर मेरी सेहत ठीक होती तो मैं उनके साथ जाकर पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेता। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए पंजाब और पंजाबियों के लिए एक अच्छा राहत पैकेज लेकर जाएंगे।’

सीएम भगवंत मान अस्पताल से ही ले रहे सभी जरूरी निर्णय

गौरतलब है कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए Bhagwant Mann सरकार अपनी तरफ से पूरा प्रयास करते हुए प्रभावित लोगों की दिन-रात सहायता कर रही है। पंजाब कैबिनेट के कई मंत्री और नेता जनता के जनसेवक बनकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। वहीं, बीते दिन सीएम मान ने अस्पताल में ड्रिप लगे होने के बाद भी पंजाब कैबिनेट की बैठक का नेतृत्व किया। साथ ही राज्य में बाढ़ की वर्तमान स्थिति का जाएजा लिया। बैठक के दौरान सीएम मान ने मंत्री और अधिकारियों को पंजाब के हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version