Bhagwant Mann: सातवें पातशाह श्री गुरु हर राय साहिब जी के शुभ प्रकाश पर्व पर सीएम मान ने दी सभी को बधाई, संगत से किया यह संकल्प लेने का आह्वान

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम भगवंत मान ने शनिवार को सिखों के सातवें पातशाह, श्री गुरु हर राय साहिब जी के शुभ प्रकाश पर्व पर पूरी सिख संगत को बधाई दी। साथ ही सीएम ने एक खास संदेश भी दिया।

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सूबे को लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य की जनता के लिए हेल्थ से लेकर एजुकेशन तक में कई अहम कार्य कर रही है। सीएम मान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी सरकार के कामों को जनता के समक्ष रखते हैं। ऐसे में शनिवार को सीएम मान ने सातवें पातशाह श्री गुरु हर राय साहिब जी के शुभ प्रकाश पर्व पर पूरी संगत को हार्दिक बधाई दी। साथ ही संगत को खास संदेश भी दिया।

Bhagwant Mann ने संगत को दिया यह खास संदेश

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘दया, सेवा और पूरी मानवता की भलाई का संदेश देने वाले सातवें पातशाह, श्री गुरु हर राय साहिब जी के शुभ प्रकाश पर्व पर पूरी संगत को हार्दिक बधाई। आइए, गुरु साहिब जी के दिखाए रास्ते पर चलें और पर्यावरण और प्राकृतिक उपहारों की रक्षा और संरक्षण का पक्का संकल्प लें।’

वहीं, बीते दिन सीएम मान ने बताया, ‘आज अहमदाबाद के थलतेज स्थित गुरुद्वारा गोबिंद धाम में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरु चरणों में शीश झुकाया। पावन स्थल के दर्शन कर मन को अपार शांति और सुकून मिला। देश में अमन-शांति एवं आपसी भाईचारे की भावना बनी रहे, इसके लिए गुरु साहिब के समक्ष प्रार्थना की।’

सीएम भगवंत मान बोले- ‘हमने अपनी पहली गारंटी मुफ्त बिजली पूरी की’

आप के सीनियर लीडर और सीएम भगवंत मान ने पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ‘तंदुरुस्त पंजाब बनाने के लिए हमने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इससे पंजाब के लोग बेहद खुश हैं और सरकार द्वारा सेहत क्रांति के तहत उठाए गए इस कदम की सराहना कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ’16 मार्च 2022 को पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हमने अपनी पहली गारंटी मुफ्त बिजली पूरी की। आज पंजाब के 90 प्रतिशत लोगों के घरों में बिजली का बिल शून्य आ रहा है। हमने दिल्ली मॉडल को पंजाब में सफलतापूर्वक लागू किया है।’

Exit mobile version