सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यBhagwant Mann ने श्री गुरु रामदास जी के ज्योति-जोत दिवस पर किया...

Bhagwant Mann ने श्री गुरु रामदास जी के ज्योति-जोत दिवस पर किया नमन, बोले- ‘उनका जीवन मानवता की सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की जनता की सेवा के लिए हरदम तैयार रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता और सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर लोगों को खास संदेश दिया है। सीएम मान ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए सोढी पातशाह धन धन साहिब श्री गुरु रामदास जी के ज्योति-जोत दिवस पर गुरु चरणों में नमन किया। इसके साथ ही सीएम मान ने राज्य के लोगों को एक प्रेरित करने वाला संदेश भी शेयर किया।

CM Bhagwant Mann ने एक्स पोस्ट कर जनता को दिया खास मैसेज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सोढी पातशाह धन धन साहिब श्री गुरु रामदास जी के ज्योति-जोत दिवस पर गुरु चरणों में कोटि-कोटि नमन। गुरु साहिब जी का जीवन हमें अनंत काल तक मानवता की सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’

सनद रहे कि सीएम मान अक्सर लोगों को सिख गुरु से सीख लेने की बात करते हैं। बीते दिन सीएम मान ने सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी के गुरु गद्दी दिवस पर समस्त संगत को हार्दिक बधाई दी थी। साथ ही खास संदेश देते हुए कहा था कि पांचवें गुरु साहिब जी द्वारा दिखाए गए सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलें और अपने जीवन को प्रकाशित करें।

भगवंत मान सरकार बाढ़ से निपटने के लिए उठा रही कड़े कदम

वहीं, पंजाब में इन दिनों कई जिलों में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे में Bhagwant Mann सरकार अपनी तरफ से पुरजोर प्रयास कर रही है। ताकि जनता को राहत प्रदान की जा सके। मान सरकार राज्य में बाढ़ से निपटने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। सीएम मान ने राज्य के कैबिनेट मंत्रियों को लोगों को राहत देने की जिम्मेदारी सौंपी है। बीते दिनों कई कैबिनेट मंत्रियों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान मंत्रियों ने स्थानीय लोगों की परेशानी सुनी और सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories