शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी का...

Bhagwant Mann: आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पंजाब सरकार बोली- ‘गैर-कानूनी काम करने वालों को सिर नहीं उठाने देंगे’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: आप यानी आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में सरकार चला रही है। आप सरकार ने राज्य की सत्ता संभालने के साथ ही कई अहम क्षेत्रों पर ध्यान दिया, जिसमें प्रदेश की कानून-व्यवस्था, पूरे पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करना, रोजगार के नए अवसर पैदा करना आदि। ऐसे में मान सरकार ने प्रदेश के लोगों को एक बार फिर भरोसा दिलाया है कि पंजाब में सिर्फ कानून का राज चलता है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर दिया।

Bhagwant Mann सरकार गैंगस्टर और गैर-कानूनी काम करने वालों को सिर उठाने नहीं देगी

आप की पंजाब यूनिट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से अहम जानकारी साझा की गई है। आप पंजाब के जनरल सेक्रेटरी और मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने बताया, ‘आम आदमी पार्टी गैंगस्टरों को टिकट देकर सम्मान देने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि गैंगस्टरों को कुचलने वाली पार्टी है। यह संदेश शांति और सुरक्षा में खलल डालने वालों को समझ लेना चाहिए। फाजिल्का पुलिस टीम ने पिछले दिन हुए आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और उसके साथी का एनकाउंटर कर दिया है।’

आप ने अन्य एक्स पोस्ट में बताया, ‘आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा मर्डर केस के मुख्य आरोपी बादल का पंजाब पुलिस ने फाजिल्का में एनकाउंटर कर दिया। मान सरकार पंजाब में गैंगस्टर और गैर-कानूनी काम करने वालों को सिर उठाने नहीं देगी। जो कोई भी पंजाब के कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसका यही हश्र होगा।’

सीएम भगवंत मान बोले- ‘आने वाले दिनों में पंजाबियों के लिए बड़े ऐलान होंगे’

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन गुरदासपुर में पंजाब की पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला। सीएम मान ने कहा, ‘पहली वाली सरकारों ने पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं और बच्चों को शिक्षा से वंचित रखा था। हम लोगों के विकास के कामों के साथ-साथ पंजाब के अधिकारों की भी रक्षा कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में पंजाबियों के लिए बड़े ऐलान होंगे। हम डॉक्टरों की भर्ती करके लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं और युवाओं को रोजगार देंगे। हम पंजाब के विकास की गति को कम नहीं होने देंगे।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories