शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री ने लोगों को दी बड़ी सौगात, दीनानगर...

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री ने लोगों को दी बड़ी सौगात, दीनानगर में नई शुगर मिल का किया उद्घाटन; गन्ना किसानों को होगा बड़ा फायदा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: बुधवार को जहां एक तरफ, आप यानी आदमी पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है। वहीं, दूसरी तरफ, पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेशवासियों को नई सौगात दे रहे हैं। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार लगातार तेज गति से पंजाब को एक बार फिर प्रगति की ओर लेकर जा रही है। इसी कड़ी में आप के दिग्गज नेता और सीएम मान ने दीनानगर में नई शुगर मिल का उद्घाटन किया। ऐसे में माना जा रहा है कि नई शुगर मिल से क्षेत्र के गन्ना किसानों को सबसे बड़ा लाभ होगा।

Bhagwant Mann ने कहा- ‘यह मिल 20 मेगावाट बिजली बनाएगी’

पंजाब सीएम भगवंत मान ने दीनानगर में कहा, ‘गुरदासपुर में नई शुगर मिल खुलने से इलाके के गन्ना किसानों को काफी फायदा होगा। पहले से लगभग तीन गुना ज्यादा किसान अपनी गन्ने की फसल इस मिल में लाएंगे। इसके अलावा, यह मिल 20 मेगावाट बिजली बनाएगी। सल्फर-फ्री चीनी, जो रेगुलर चीनी से ज्यादा महंगी और बेहतर होगी, अलग से बेची जाएगी।’

दीनानगर में मान सरकार की पंजाब की खेती को गेहूं-धान के फसल चक्र से बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। नई शुगर मिल को लेकर मान सरकार को उम्मीद है कि यह फसल विविधीकरण और अधिक गन्ने के उत्पादन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।

केंद्र सरकार को किसानों की जायज मांगों का तुरंत समाधान करना चाहिए- सीएम भगवंत मान

वहीं, पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने कहा, ‘किसान संगठनों की मांगें केंद्र सरकार से जुड़ी हैं, इसीलिए वे विरोध कर रहे हैं। हमारी जो भी मांगें हैं, हम उनके साथ समय पर मीटिंग करते हैं और मांगों का समाधान करते हैं। केंद्र सरकार को किसानों की जायज मांगों का तुरंत समाधान करना चाहिए।’

आप सरकार ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब को हर तरह से बर्बाद कर दिया। साथ ही आप सरकार द्वारा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में किए गए कामों का जिक्र किया गया। चंडीगढ़ जैसे गंभीर मुद्दों पर पंजाब के अधिकारों के लिए अडिग रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories