Bhagwant Mann: सोमवार को पूरी दुनिया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मना रही है। इस खास दिन पर लोगों को यह याद रखना चाहिए कि एक साफ और स्वस्थ पर्यावरण ही लोगों को बेहतर समाज की ओर लेकर जा सकता है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी लोगों को स्पेशल संदेश दिया है। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। सीएम ने अपनी पोस्ट में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ का जिक्र करते हुए लोगों से संकल्प लेने की अपील की है।
Bhagwant Mann ने ‘World Nature Conservation Day’ पर लोगों से की अपील
पंजाब सीएम भगवंत मान ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है। साथ ही बताया है कि प्रकृति सृष्टि का एक अमूल्य उपहार है। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रकृति सृष्टि का एक अमूल्य उपहार है और इसकी रक्षा एवं संरक्षण हमारा सामूहिक नैतिक कर्तव्य है। आज ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ के अवसर पर, आइए हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लें।’
आखिर क्या है ‘World Nature Conservation Day’ का महत्व?
आपकी जानकारी में बढ़ोतरी करने के लिए बता दें कि हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और उनकी देखभाल के संबंध में लोगों के बीच अधिक जानकारी पहुंचे।
बता दें कि हमारे ग्रह पर कई प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं। इसमें हवा, पानी, सूरज की रोशनी, ईंधन, मिट्टी, खनिज और अन्य अनमोल पदार्थ शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, पृथ्वी पर लगभग 8 अरब लोग रहते हैं। ऐसे में ये सभी लोग रोजाना प्राकृतिक संसाधनों का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में एक चिंता का विषय है कि जब ये सभी प्राकृतिक संसाधन समाप्त हो जाएंगे, तो जीवन-यापन कठिन हो सकता है। ऐसे में प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और उनकी देखभाल करना जरूरी है।