Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने की ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने की ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में वोट करने की अपील, बोले- ‘गांवों की तरक्की का रास्ता बनाएं’

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम भगवंत मान ने रविवार को हो रहे ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में लोगों से बढ़कर वोट डालने की अपील की। साथ ही लोगों को एक खास सलाह भी दी।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब में रविवार को ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से बड़ी संख्या में इस चुनाव में शामिल होने की अपील की। सीएम मान ने कहा, ‘पंजाब के गांवों और कस्बों के समझदार लोगों से अपील है कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में बड़ी संख्या में हिस्सा लें। किसी भी तरह के लालच या रिश्तों से ऊपर उठकर अपने लिए वोट करें.. गांवों की तरक्की का रास्ता बनाएं। शुभकामनाएं।’

Bhagwant Mann सरकार के लिए कितने जरूरी हैं यह चुनाव

बता दें कि पंजाब में हो रहे ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में आप यानी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी, शिरोमणी अकाली दल और निर्दलीय उम्मीदवार समेत करीब 9000 से अधिक प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

पंजाब के मोहाली को छोड़कर राज्य के 22 जिलों में 347 जिला परिषद सदस्यों और 153 पंचायत समितियों के लिए 2838 सदस्यों के चुनाव कराए जा रहे हैं। मालूम हो कि पंजाब विधानसभा चुनाव में तकरीबन 15 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में आप के अलावा सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं। ऐसे में यह चुनाव सत्तारूढ़ सरकार के लिए भी काफी अहम माने जा रहे हैं। चुनाव का परिणाम आगामी विधानसभा चुनावों पर प्रभाव डाल सकते हैं।

सीएम भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

वहीं, पंजाब सीएम भगवंत मान ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया है कि वह भी वोट डालने संगरूर जा रहे हैं। सीएम मान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं वोट डालने के लिए संगरूर जा रहा हूं। आप भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें। गांवों की तरक्की जिंदाबाद।

सीएम मान ने एक अन्य ट्वीट में विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘सरकारों में रहते हुए विपक्षियों ने अपनी कुर्सियों के राजनीतिक फायदे के लिए पंजाब की जनता को लूटा। जिनके घरों से 9-9 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए, वही लोग जनता के मसीहा बने घूम रहे हैं। हमारी ईमानदारी को परखने के लिए विपक्ष की हर एक चुनौती मंजूर है।’

Exit mobile version