Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार 23 से 25 नवंबर 2025 के दौरान कई भव्य और बड़े कार्यक्रमों के जरिए नौवें सिख गुरु के बलिदान को आज के युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिन सीएम मान और आप के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘लाइट एंड साउंड शो’ में हिस्सा लिया।
Bhagwant Mann और अरविंद केजरीवाल ने ‘लाइट एंड साउंड शो’ में लिया हिस्सा
आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करके बताया, “कल रात श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित ‘लाइट एंड साउंड शो’ में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के साथ शिरकत की। श्री आनंदपुर साहिब जैसी पवित्र धरती पर ऐसे कार्यक्रम ना सिर्फ इतिहास को जीवंत रखते हैं, बल्कि युवाओं को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक विरसे से दोबारा जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “गुरु साहिब जी के जीवन, विचारधारा और त्यागमयी शिक्षाओं को नए युग के तरीके से हर उम्र के लोगों तक पहुँचाना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।”
भगवंत मान बोले- ‘निजी स्वार्थ त्यागकर मानवता के लिए बलिदान देने की शिक्षा मिलती है’
वहीं, आनंदपुर साहिब में सीएम भगवंत मान ने कहा, “श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित, श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित ‘सर्व धर्म सम्मेलन’ के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों का दिल से स्वागत है। हम विनम्र सेवक के रूप में गुरु चरणों में अपनी सेवा निभा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन से हमें अपना निजी स्वार्थ त्यागकर मानवता के लिए बलिदान देने की शिक्षा मिलती है। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए गुरु साहिब जी के परिवार द्वारा दिए गए बलिदान जैसी मिसाल दुनिया में कहीं भी नहीं मिलती।”






