शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब CM ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम...

Bhagwant Mann: पंजाब CM ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश गुरुपर्व की सभी को हार्दिक बधाई दी, कहा- ‘हमें जीवन जीने का सच्चा मार्ग सिखाती है’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश गुरुपर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई दी। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी एक्स पोस्ट के जरिए पंजाब की जनता को बधाई दी। साथ ही सीएम मान ने लोगों को एक खास संदेश भी दिया।

Bhagwant Mann ने सभी को हार्दिक बधाई दी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बाणी के धाम, ज्ञान के सागर, चौर-चावर गद्दी के स्वामी, धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश गुरुपर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई। शबद गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बाणी हमें जीवन जीने का सच्चा मार्ग सिखाती है।’

गौरतलब है कि सीएम मान प्रदेश के लोगों की समस्याओं को लगातार सुलझाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम मान ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक बड़ा ऐलान किया था। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए बताया, ‘पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हम लोगों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवज़ा दिया जाएगा।’

भगवंत मान ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सीएम Bhagwant Mann सूबे में लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। सीएम मान ने शुक्रवार को सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान सीएम मान ने लोगों की दुख-तकलीफे सुनीं।

सीएम मान ने कहा, ‘पानी ने इंसानों के साथ-साथ बेजुबानों को भी काफी प्रभावित किया है। समय कठिन जरूर है लेकिन हम सबको एक-दूसरे के साथ मिलकर इसे पार करना है। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को विशेष गिरदावरी के तहत बनता मुआवजा दिया जाएगा। जल्द ही परमात्मा की कृपा से हालात ठीक हो जाएंगे। हिम्मत और साहस बनाए रखें, हम इस कठिन घड़ी में आपके साथ खड़े हैं।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories