Bhagwant Mann: इंग्लैंड में इंडियन क्रिकेट टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वां टेस्ट रोमांचक तरीके से जीत लिया है। लंदन के ओवल में टीम इंडिया ने 6 रनों से इंग्लिश टीम को शिकस्त दी। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स से मनाया। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इंडियन क्रिकेट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। साथ ही भारत के स्टार गेंदबाज Mohammed Siraj और खास भारतीय खिलाड़ी का नाम भी लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर सीएम मान ने पोस्ट करके टीम इंडिया को बधाई दी।
Bhagwant Mann ने पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच और शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने की ढेरों बधाइयां। पूरी टीम को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। चक दे इंडिया।’
बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है। यही वजह है कि सीएम मान ने कप्तान शुभमन गिल का खास तौर पर नाम लेकर उन्हें शानदार जीत पर बधाई दी।
भगवंत मान अक्सर देते हैं टीम इंडिया को बधाई संदेश
मालूम हो कि पंजाब के सीएम Bhagwant Mann इससे पहले भी कई अवसरों पर टीम इंडिया को बधाई संदेश दे चुके हैं। सीएम मान ने कुछ समय पहले ही भारत के यंग क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ICC की टी20 रैकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी बने थे। ऐसे में सीएम मान ने अभिषेक शर्मा को बधाई दी थी।
वहीं, IND vs ENG 5th Test मैच में जीतने के बाद टीम इंडिया की हर तरफ तारीफ हो रही है। एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं, टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट दमदार तरीके से ड्रा करवाया था। टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने बढ़िया प्रदर्शन किया था, मगर मुकाबला अपने नाम करने में नाकाम रही थी। हालांकि, फिर भी टीम इंडिया की प्रशंसा हुई थी।