Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने मकर संक्रांति के पवित्र त्योहार पर सभी...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने मकर संक्रांति के पवित्र त्योहार पर सभी को बधाई दी, लोगों के लिए की यह खास प्रार्थना; जानें क्या कुछ कहा

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को मकर संक्रांति के पवित्र त्योहार पर सभी लोगों को बधाई देते हुए भगवान से खास प्रार्थना की।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: बुधवार को देशभर में मकर संक्रांति का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर कई नेताओं ने लोगों को बधाई दी। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मकर संक्रांति के पर्व पर सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही जनता की भलाई के लिए भगवान से खुशियां और समृद्धि लाने की कामना की। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में पोस्ट कर लोगों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं भी दीं।

Bhagwant Mann ने जनता को मकर संक्रांति की बधाई दी

पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मकर संक्रांति के पवित्र त्योहार पर सभी को बहुत-बहुत बधाई। भगवान इस शुभ दिन पर सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएं।’

वहीं, पंजाब सीएम ने एक दिन पहले स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव-2026 कार्यक्रम में भाग लिया। जालंधर में आयोजित प्रोग्राम के दौरान सीएम मान ने उद्यमियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और 8 स्टार्टअप्स को विशेष प्रोत्साहन चेक वितरित किए।

उन्होंने कहा, ‘इस स्टार्टअप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों, निवेशकों, अकादमिक विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक ही मंच पर लाना है, ताकि आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। स्टार्टअप सिर्फ़ व्यापार नहीं हैं, बल्कि नए रोज़गार सृजन का सबसे बड़ा माध्यम हैं। हम चाहते हैं कि हमारे युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। सरकार की ओर से कारोबार शुरू करने के लिए हर स्तर पर सहयोग दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य पंजाब के युवाओं की सफलताओं को उजागर करना और दूसरों को प्रेरित करना है।’

सीएम भगवंत मान ने उद्यमियों से मुलाकात की

जालंधर में ‘स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव-2026’ कार्यक्रम के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘नौकरी मांगने वालों से नहीं बल्कि नौकरी देने वालों से मुलाकात की। पिछली सरकारों ने निवेशकों और उद्यमियों के मन में डर पैदा किया हुआ था, लेकिन हम आपकी तरक्की के लिए हर तरह का सहयोग देंगे।’

सीएम मान ने आगे कहा, ‘हमारे पंजाबी क्रिएटिविटी में किसी से भी कम नहीं है। आज के समय में पूरी दुनिया में पंजाबी बड़े-बड़े कामों का हिस्सा बन रहे हैं। हम पंजाब में नए आइडिया पर काम करने वाले निवेशकों और उद्यमियों को अच्छा माहौल दे रहे हैं ताकि वे राज्य की तरक्की में योगदान दे सकें।’

Exit mobile version