Bhagwant Mann: 26 नवंबर को देश संविधान दिवस मना रहा है। इस खास दिवस पर कई नेताओं ने लोगों को बधाई दी। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री और आप यानी आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर भगवंत मान का भी नाम शुमार है। सीएम मान ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट में लिखा, ‘देश के सभी नागरिकों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें हमारे संविधान के महत्व और उससे मिले अधिकारों की याद दिलाता है। भारतीय संविधान लोकतंत्र, समानता और न्याय का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर संविधान का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें।’
Bhagwant Mann सरकार ने आनंदपुर साहिब को दी बड़ी सौगात
वहीं, आप की पंजाब इकाई ने भी संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर देशवासियों को बधाई दी। आप की पंजाब यूनिट ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘भारत के सभी लोगों को नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन डे की दिल से बधाई। आइए, आज इस खास दिन पर, हमारे कॉन्स्टिट्यूशन के आर्किटेक्ट, बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि दें, जिन्होंने इसे बनाकर, भारत के हर नागरिक को बराबरी, आजादी और न्याय का अधिकार दिया और डेमोक्रेटिक मूल्यों और सिद्धांतों की नींव रखी।’
सीएम मान ने पिछले दिन आनंदपुर साहिब में लोगों को बड़ी खुशखबरी दी। सीएम मान ने कहा, ‘हमने श्री आनंदपुर साहिब में संगत को अनमोल इतिहास से अवगत करवाने के लिए भाई जैता संग्रहालय बनाया है। इसके अतिरिक्त, एक हेरिटेज स्ट्रीट भी बनाई जाएगी। हम सच्ची नीयत से इस पवित्र शहर की तस्वीर बदलने में लगे हुए हैं।’
भगवंत मान सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी डॉ. बी.आर. अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि
उधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन डे पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए लोगों को बड़ी सीख दी। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आज, हम भारत के संविधान को अपनाने का जश्न मना रहे हैं। डॉ. बी.आर. अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का ढांचा दिया।’






