Bhagwant Mann: 2 अक्तूबर को देशभर में दशहरे पर्व की धूम है। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत को तौर पर जाता है। ऐसे में इस खास दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए अच्छे विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया है। आप यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर बापू को यादकर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लोगों को खास मैसेज भी दिया।
विजयादशमी और गांधी जयंती पर Bhagwant Mann ने लोगों को दिया खास संदेश
आप के कद्दावर नेता और पंजाब सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर विजयादशमी के खास मौके पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। सीएम मान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पर्व पर, आइए हम अपने भीतर से बुराइयों और बुरी आदतों को मिटाने और अच्छे विचारों को उजागर करने का संकल्प लें।’
इसके अलावा पंजाब सीएम मान ने बापू को सादर नमन करते हुए अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर हम उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सत्य और अहिंसा में उनके विश्वास ने अनेकों लोगों को प्रेरित किया। उनकी शिक्षाएँ सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।’
इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे- पंजाब सीएम भगवंत मान
मालूम हो कि बीते दिन सीएम भगवंत मान ने पंजाब के राजपुरा में लोगों को बड़ी सौगात देते हुए इससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सीएम मान ने बुधवार को राजपुरा नई पशु फीड फैक्ट्री की स्थापना की। इस दौरान सीएम मान ने कहा, ‘राजपुरा में स्थापित की गई नई पशु फीड फैक्ट्री से अन्य राज्यों में पशुओं के लिए फीड की आपूर्ति की जाएगी। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पूरे देश में अब पंजाब निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।’
आप सरकार पंजाब को एक बार फिर से खड़ा करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मान सरकार पंजाब में निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्योगों को आगे बढ़ाने पर खास ध्यान दे रही है।