Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में गुरु चरणों में प्रार्थना करके कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरुआत की। आपको बता दें कि पंजाब सरकार ‘हिंद दी चादर’ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को बड़ी श्रद्धा और भावनाओं के साथ मना रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में विशाल कीर्तन दरबार सजाए गए। साथ ही सीएम मान ने सभी नानक नाम लेवा संगतों से अपील है कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और गुरु घर की कृपा, खुशियां एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।
Bhagwant Mann और अरविंद केजरीवाल श्री रकाब गंज साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए
आप यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ श्री रकाब गंज साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मान ने प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी कीर्तन सुना और समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की। इस महान और पवित्र दिवस को मनाने का उद्देश्य नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की विचारधारा को याद करना और संदेश को पूरी दुनिया में पहुंचाना है, ताकि शांति, सद्भावना और धर्मनिरपेक्षता के वे आदर्श, जिनके लिए गुरु साहिब ने अपनी शहादत दी थी, सदैव सुरक्षित रह सकें।
सीएम भगवंत मान ने कहा- ‘हम हर इंसान की बिना किसी भेदभाव के सेवा करते हैं’
आप नेता भगवंत मान ने कहा, “हमारा सिख धर्म मानवता की सेवा और मानव अधिकारों की रक्षा के सिद्धांत पर आधारित है। हमारे गुरु साहिबानों द्वारा समाज में स्थापित की गई उत्तम परंपराओं के अनुसार हम हर इंसान की बिना किसी भेदभाव के सेवा करते हैं।”
सीएम मान ने कहा, “आज विशाल कीर्तन दरबार सुनकर और इस महान तथा पवित्र कार्य की शुरुआत करके आत्मा को सुकून मिला। हम सारी संगत को श्री आनंदपुर साहिब आने का निमंत्रण देते हैं। सभी मिलकर गुरु साहिब जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए इस कार्य को सफलता तक पहुंचाएं।”






