Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान किसी भी मौके पर पोस्ट करने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में सिख धर्म को पूरे मान और सम्मान से पालन करने वाले अमर शहीद भाई तारु सिंह जी की जयंती पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए लोगों को खास संदेश देते हुए दिखे। पंजाब सीएम ने फिर अपनी दिल की बात कही है। भाई तारु सिंह जी को लेकर अपने प्यार और सम्मान को दिखाने के लिए पोस्ट काफी है। खास दिन पर एक तस्वीर के साथ लोगों से क्या बोले भगवंत मान और आप पंजाब ने क्या कहा है।
अमर शहीद भाई तारु सिंह जी की जयंती CM Bhagwant Mann ने किया याद
सीएम भगवंत मान ने लिखा, “सिख धर्म का पूरे मन से पालन करने वाले सत्य के प्रतीक अमर शहीद भाई तारु सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि। अपने धर्म के सम्मान का जो अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है वह सिख समुदाय को सदैव प्रेरित करता रहेगा।” इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने उनकी एक तस्वीर भी दिखाई है और इसके साथ ही सिख धर्म को लेकर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आए। धर्म के सम्मान का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले अमर शहीद भाई तारु सिंह जी की जयंती पर उन्हें खास अंदाज में भगवंत मान याद करते दिखे।
सीएम भगवंत मान ने दिया लोगों को यह संदेश
पंजाब में विकास के हर पहलू पर नजर रखने के साथ-साथ सीएम भगवंत मान इस बात का भी ख्याल रखते हैं कि किसी भी स्पेशल मौके पर वह पोस्ट करने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर गुरुवार को उन्होंने खास जयंती पर इस पोस्ट के जरिए लोगों को यह संदेश देते हुए नजर आए कि अपने धर्म का पूरे मन से पालन करें। निश्चित तौर पर शहीद भाई तारु सिंह जी द्वारा दिखाए गए रास्ते सिख समुदाय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
आप पंजाब ने कहीं ये बात
सादर श्रद्धांजलि देते हुए सीएम मान ने यह पोस्ट लिखा तो आप पंजाब ने एक पोस्ट में कहा, “धेर्य और सिख धर्म की प्रतिमूर्ति महान गुरु सिख भाई तारु सिंह जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। गुरु की मुहर के सम्मान के लिए उनके द्वारा स्थापित आदर्श को नमन करते हुए देश-विदेश में रहने वाली संगत अपनी दैनिक प्रार्थना में उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करती है।”