रविवार, नवम्बर 23, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सरकार ने नौवें सिख गुरु की शहादत को किया...

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ने नौवें सिख गुरु की शहादत को किया सलाम, संगत की सुविधा के लिए चलाई गईं मुफ्त बसें और ई-रिक्शा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार बड़े ही धूम-धाम से नौवें बादशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को मना रही है। पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार आनंदपुर साहिब स्थित बाबा बुढ़ा दल छावनी में श्री अखंड पाठ का आयोजन करवा रही है। साथ ही प्रदेशभर में कई अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ऐसे में मान सरकार ने नौवें बादशाह की शहादत को सलाम करते हुए शहादत कार्यक्रम के दौरान संगत की सुविधा के लिए मुफ्त बसें और ई-रिक्शा चलवाएं।

Bhagwant Mann सरकार बड़े पैमाने पर आयोजित कर रही है धार्मिक कार्यक्रम

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित बड़े पैमाने पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। आप की पंजाब इकाई ने लोगों से श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर ऐतिहासिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनने और गुरु के चरणों में नतमस्तक होने का अनुरोध किया। नौवें गुरु के शहीदी समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए एआई कैमरों को लगाया गया है।

वहीं, पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. बलबीर सिंह ने श्री आनंदपुर साहिब में गुरु के चरणों में माथा टेका। साथ ही कैबिनेट के साथियों के साथ हेल्थ सर्विसेज का रिव्यू किया और मेडिकल टीमों को मजबूत रहकर भक्तों की सेवा करने के लिए मोटिवेट किया।

भगवंत मान सरकार के इस कदम से कारोबार को मिलेगी अधिक गति

उधर, बीते दिन सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल के दूसरे चरण की शुरुआत की। इससे राज्य में कारोबार को और अधिक गति मिलेगी। यह भारत का सबसे आधुनिक सिंगल विंडो सिस्टम है, जिसमें निवेशकों को 173 G2B सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। राइट टू बिजनेस (संशोधन) अधिनियम 2025 में किए गए सुधारों से कारोबारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही, उद्योग से जुड़ी सभी अनुमतियाँ आवेदन करने के 45 दिनों के भीतर मिल जाएंगी। इस योजना से जहाँ पंजाब में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे। पंजाब में उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। जल्द ही पंजाब देश का सबसे पसंदीदा औद्योगिक और एक्सपोर्ट हब बनेगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories