रविवार, दिसम्बर 21, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला, इन तीनों महान तख्त साहिबानों...

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला, इन तीनों महान तख्त साहिबानों वाले शहरों को मिला आधिकारिक पवित्र शहरों का दर्जा; सीएम मान ने सिख संगत को दी बधाई

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने रविवार को ऐतिहासिक फैसला लिया। सीएम मान ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा तीनों महान तख्त साहिबानों वाले शहरों को आधिकारिक तौर पर पवित्र शहरों का दर्जा दे दिया गया है। ऐसे में उन्होंने सिख संगत को बधाई दी। आप यानी आम आदमी पार्टी सरकार ने औपचारिक रूप से अमृतसर के चारदीवारी वाले शहर, रूपनगर जिले में श्री आनंदपुर साहिब और बठिंडा जिले में तलवंडी साबो (श्री दमदमा साहिब) को राज्य के पवित्र शहर घोषित किए।

Bhagwant Mann सरकार ने इन शहरों में लगाईं कई पाबंदियां

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इन पवित्र शहरों की धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं। इस संबंध में पंजाब के गृह मामलों के विभाग की ओर से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तीनों शहरों की नोटिफाइड सीमाओं के अंदर पाबंदियां लागू रहेंगी। तीनों पवित्र शहरों के भीतर शराब और संबंधित प्रोडक्ट्स की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को इन इलाकों में सिगरेट, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।

सीएम भगवंत मान इन शहरों में धार्मिक पर्यटन को देंगे बढ़ावा

मालूम हो कि सिख धर्म के 5 ‘तख्तों’ में से 3 पंजाब में मौजूद हैं। इनमें श्री अकाल तख्त साहिब (अमृतसर), श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) और तख्त श्री केशगढ़ साहिब (श्री आनंदपुर साहिब) हैं। भगवंत मान सरकार इन पवित्र शहरों के विकास, साफ-सफाई, सुरक्षा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खास कोशिशें करेगी। राज्य सरकार जरूरी बजट भी देगी और केंद्र सरकार से भी फंड मांगेगी, क्योंकि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए इन जगहों की विरासत को फैलाना बहुत जरूरी है।

सनद रहे कि सीएम मान ने पिछले महीने कहा था कि श्री आनंदपुर साहिब को एक हेरिटेज स्ट्रीट शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा। एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने लोगों से इस ऐतिहासिक सिख शहर की पवित्रता और आध्यात्मिक स्वरूप को बनाए रखने की अपील की थी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories