---Advertisement---

Bhagwant Mann: गणतंत्र दिवस की परेड में शोभा बढ़ाएगी पंजाब की झांकी, सीएम मान बोले- ‘महान विचारों से युवाओं को परिचित करवाना समय की जरूरत’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार वहीं गुरु साहिब के जीवन फलसफे और उनकी अद्वितीय शहादत को समर्पित एक झांकी भेजी गई है।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: रविवार, जनवरी 25, 2026 1:14 अपराह्न

Bhagwant Mann
Follow Us
---Advertisement---

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि प्रदेश के लोगों को विकास में भागीदार बनाया जाए। ताकि पंजाब की तरक्की में सबका योगदान हो। साथ ही आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सूबे में स्वास्थ्य, एजुकेशन, परिवहन, निवेश और रोजगार के नए-नए अवसर पैदा करने में जुटी हुई है। इसी बीच पंजाब के सीएम मान ने प्रदेश के लोगों को अहम जानकारी दी है। इस सला दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पंजाब राज्य की झांकी की सूचना शेयर की है।

Bhagwant Mann ने बताया 26 जनवरी की परेड में शोभा बढ़ाएगी पंजाब की खास झांकी

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘जहां हम ‘हिंद दी चादर’ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी को पूरे राज्य में श्रद्धा और सम्मान के साथ राज्य-स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहे हैं, वहीं गुरु साहिब के जीवन फलसफे और उनकी अद्वितीय शहादत को समर्पित एक झांकी गणतंत्र दिवस की परेड के लिए भी भेजी गई है, जो इस वर्ष 26 जनवरी की परेड की शोभा बनेगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाएं पूरी दुनिया को मानवाधिकारों, समानता और धार्मिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सामाजिक आजादी के प्रति जागरूक करती हैं। इन महान विचारों से युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को परिचित करवाना समय की जरूरत है। इसी उद्देश्य को लेकर हमारी सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं।’

पंजाब के तीन महान तख्तों वाले शहरों को पवित्रता का दर्जा दिया- सीएम भगवंत मान

वहीं, पिछले दिन पंजाब सीएम भगवंत मान गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित समागम के दौरान तख्त सचखंड हजूर साहिब में नत्मस्तक होने महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने कहा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समारोह के अवसर पर तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, नांदेड़ में नतमस्तक होकर आत्मिक शांति की अनुभूति हुई। गुरु तेग बहादुर साहिब जी की अद्वितीय शहादत त्याग, धर्म और मानवता की रक्षा का सर्वोच्च उदाहरण है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का महान बलिदान हमें मानव अधिकारों की रक्षा करने और मानवता की सेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हमने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की महान शहादत को समर्पित ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पंजाब के तीन महान तख्तों वाले शहरों को पवित्रता का दर्जा दिया। गुरु साहिब जी की कृपा से हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर हैं।’

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

जनवरी 25, 2026

Google AI Search

जनवरी 25, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 25, 2026

Punjab News

जनवरी 25, 2026

जनवरी 25, 2026

India-EU FTA Deal

जनवरी 25, 2026