Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार जनता के लिए सभी कल्याणकारी कदम उठा रही है। मान सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योग, बुनियादी ढांचा सुधारने पर खास जोर दिया है। सीएम मान की अगुवाई में पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के सड़क नेटवर्क को दुरुस्त करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आप की पंजाब इकाई ने सोमवार को सोशल मीडिया पर खास जानकारी साझा की। आप पंजाब ने बताया कि मान सरकार का सीएम फ्लाइंग स्क्वाड प्रदेश की अलग-अलग सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर रहा है।
Bhagwant Mann सरकार लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क देने के लिए कर रही कार्य
आप की पंजाब यूनिट ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘सड़कों की क्वालिटी सरकार की प्राथमिकता है! बरनाला में बनी अलग-अलग सड़कों का इंस्पेक्शन करने सीएम फ्लाइंग स्क्वाड पहुंचा, इस्तेमाल हुए मटीरियल के सैंपल लिए मटीरियल का वजन, मोटाई टेस्ट करके हर पहलू से क्वालिटी चेक की गई।’
वहीं, एक अन्य पोस्ट में आप की पंजाब इकाई ने बताया, ‘मान सरकार ने जो कहा वो कर दिखाया! 44000km से ज्यादा सड़कों का एक राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट पंजाब के हर कोने में सड़कों की सूरत बदल रहा है। गांवों, शहरों और कस्बों के लोग सीएम भगवंत मान की सोच को सलाम करते हैं।’
भगवंत मान सरकार ने एसजीपीसी प्रमुख पर साधा निशाना
उधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एसजीपीसी यानी शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुख से तीखे सवाल पूछे। आप की पंजाब यूनिट ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सवाल बहुत साफ है कि 328 पवित्र स्वरूप कहां हैं? आप के सीनियर नेता बलतेज पन्नू ने एसजीपीसी प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह धामी से जो भी सवाल पूछे हैं, वे सभी बहुत साफ हैं, जिनका उन्हें संगत के सामने साफ और साफ जवाब देना चाहिए। किसी खास व्यक्ति या खास पार्टी को बचाने के लिए एसजीपीसी प्रेसिडेंट के दूसरे हथकंडे ज्यादा दिन नहीं चल पाएंगे।’
