Bhagwant Mann: सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम मान ने एसजीपीसी पर जमकर भड़ास निकाली। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों के गुम होने के मामले में सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘श्री अकाल तख्त को ढाल बनाकर एसजीपीसी मनमानी कर रही है। एसजीपीसी के चुनाव 14 साल से नहीं हुए, इस पर भी कोई जवाब देने वाला नहीं है। एसआईटी को अपना काम करने दिया जाए। क्योंकि संगत सच जानना चाहती है।
Bhagwant Mann ने एसजीपीसी की मंशा पर खड़े किए सवाल
आप यानी आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘एसजीपीसी खुद कहती है कि स्वरूप गुम होने के मामले में गुनहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और अब नया प्रस्ताव पारित कर इसे रद्द कर दिया जाता है। शिरोमणी अकाली दल कभी शेरों की पार्टी हुआ करती थी, आज छिपकली की तरह लोगों की पार्टी बनकर रह गई है।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसजीपीसी यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव हर 5 सालों में होते हैं। मगर वर्ष 2011 के बाद से अब तक यह चुनाव नहीं हुए हैं। 2011 में एसएडी यानी शिरोमणी अकाली दल (बादल) के चुने गए 170 एसजीपीसी सदस्यों में से लगभग 30 की पिछले 14 वर्षों में मृत्यु हो चुकी है।
भगवंत मान सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत
वहीं, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए जनता को बड़ी राहत दी। मान सरकार ने बताया, ‘एसएएस नगर जिले में सब-तहसील बनूर को अपग्रेड करके सब-डिवीजन/तहसील बनूर बनाने और हरियाणा के होशियारपुर जिले के सब-डिवीजन/तहसील होशियारपुर के तहत एक सब-तहसील बनाने को मंजूरी दी गई। साथ ही मेरा घर-मेरा नाम स्कीम के तहत जरूरी बदलाव भी किए गए। इन फैसलों से न सिर्फ आम लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सरकारी झंझटों से भी राहत मिलेगी।






