सोमवार, जनवरी 5, 2026
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब में बेअदबी के खिलाफ आएगा सख्त कानून, सरकार ने...

Bhagwant Mann: पंजाब में बेअदबी के खिलाफ आएगा सख्त कानून, सरकार ने कमेटी का किया गठन; जल्द पेश होंगे कड़े नियम-कायदे

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य को उन्नति की ओर लेकर जा रही है। ऐसे में मान सरकार कई क्षेत्रों में बड़े सुधार लागू कर रही है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे विभाग शामिल हैं। साथ ही आप सरकार सभी धार्मिक ग्रंथों का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून ला रही है। इस संबंध में पंजाब की आप यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर जानकारी साझा की है।

Bhagwant Mann सरकार बेअदबी के खिलाफ लाएगी सख्त कानून

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के जनरल सेक्रेटरी और मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने बताया, ‘बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून फाइनल स्टेज पर! जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब का निर्देश हमारे सिर-माथे पर है, और मान सरकार ने बेअदबी के खिलाफ कानून का ड्राफ्ट बनाने के लिए पहले ही एक कमेटी बना दी है, जिसके तहत ऊपर बताई गई कमेटी अलग-अलग धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रही है। सभी धार्मिक ग्रंथों का सम्मान सुनिश्चित करने वाला यह सख्त कानून जल्द ही पंजाब के सामने पेश किया जाएगा।’ ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार बेअदबी के खिलाफ कड़ा कानून लाकर दोषियों को कठोर सजा दिला पाएगी।

सीएम भगवंत मान ने उम्मीदवारों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिन चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के 606 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आज चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के 606 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा बनने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी के लिए यह नया साल नई उम्मीदें लेकर आए।

उन्होंने आगे कहा, ‘अप्रैल 2022 से लेकर अब तक 61,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी जा चुकी हैं, जिनमें 13,765 शिक्षकों की भर्ती शामिल है। हमें उम्मीद है कि आप सभी अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता, मेहनत और लगन से निभाएंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी हम युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां देंगे। मिशन रोजगार का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories