बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने की 3 लोगों...

Bhagwant Mann सरकार के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने की 3 लोगों की गिरफ्तारी, जानिए पाकिस्तान और अमेरिका से कनेक्शन

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार और पुलिस मिलकर राज्य में शांति और सद्भाव की भावना सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। ऐसे में अशांति फैलाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने में पुलिस कभी भी पीछे नहीं रहती है। इस सब के बीच राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर ने 3 लोगों की गिरफ्तारी की है और इसके साथ ही हथियारों की एक खेप बरामद की है। इस बारे में डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर जानकारी दी है और बताया है कि आखिर क्यों गिरफ्तारी हुई। आइए जानते हैं कैसे पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Bhagwant Mann सरकार की पुलिस ने अमेरिका स्थित अपराधी पर किया वार

डीजीपी पंजाब ने बरामद की गई हथियारों की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC), अमृतसर ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया और हथियारों की एक खेप बरामद की {1 एके-47 राइफल, 2 एके-47 मैगज़ीन और 60 ज़िंदा कारतूस, तीन 9MM ग्लॉक पिस्तौल और 7 मैगज़ीन और 50 ज़िंदा कारतूस}। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस खेप का इंतज़ाम अमेरिका स्थित पाकिस्तान निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी ने किया था।”

अपराधियों पर शिकंजा कसने में पंजाब पुलिस तत्पर

तस्करों की पहचान करने, आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने और पूरे तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है। इसके साथ ही कहा गया है कि संगठित अपराध को ख़त्म करने और राज्य भर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। यह निश्चित तौर पर पंजाब पुलिस की भगवंत मान सरकार के अधीन राज्य से और शांति फैलाने वाले का नामोनिशान खत्म करने के लिए अडिग संकल्प है।

राज्य में शांति के लिए पुलिस के साथ है भगवंत मान सरकार

राज्य में शांति की व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ड्रग्स माफिया और तस्करी करने वाले सभी अपराधियों पर शिकंजा कसी जाती है। भगवंत मान सरकार पंजाब पुलिस को अपना पूरा सपोर्ट देती है और यही वजह है कि राज्य में क्राइम संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories