CM Bhagwant Mann: श्री फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक शहीदी जोड़ मेल लगेगा। जिसे देखते हुए पंजाब सरकार ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खुद सीएम भगवंत मान ने इसकी जानकारी दी है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भी सुरक्षा को लेकर सीएम मान ने कई अहम जानकारी दी है। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे दिए है।
शहीदी जोड़ मेल को लेकर सीएम भगवंत मान ने दी अहम जानकारी
सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि “श्री फ़तेहगढ़ साहिब में पवित्र शहीदी जोड़ मेल को लेकर हम संगत के लिए पुख़्ता प्रबंध कर रहे हैं। इसके तहत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 6 डिस्पेंसरी और 20 आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। इसके अलावा संगत की सुविधा हेतु 100 से अधिक ई-रिक्शा और 200 शटल बसों की सेवा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। शहीदी जोड़ मेल में पहुंच रही संगत की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए आपसी संपर्क के लिए बेहतर मोबाइल सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु अस्थायी रूप से सभी कंपनियों के नेटवर्क टावर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हर प्रकार की सहायता के लिए 01763-232838 हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा”।
सुरक्षा को लेकर CM Bhagwant Mann सरकार सख्त
उन्होंने आगे कहा कि संगत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमारी ओर से कड़े प्रबंध किए जाएंगे। 300 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से संगत की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए 6 सूचना केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। हमारे ध्यान में आया है कि पिछले वर्ष कुछ अनधिकृत रक्तदान शिविर लगाए गए थे, जिनकी इस बार जांच-पड़ताल की जाएगी। संगत से अपील है कि सरकार द्वारा अधिकृत रक्तदान शिविरों में ही रक्तदान करें, ताकि रक्त का सही और सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
शहीदी जोड़ मेल के प्रबंधों को लेकर SGPC की ओर से अब तक हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन हम अपना कर्तव्य समझते हुए हर तरह की सेवा निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे लिए गुरुद्वारा साहिब से संबंधित SGPC द्वारा जो भी सुविधा या सहयोग की मांग की जाएगी, उसे हम उपलब्ध करवाएंगे।






