Home ख़ास खबरें ‘तस्करों का सामाजिक बहिष्कार..,’ नशा मुक्ति यात्रा आगाज कार्यक्रम में गरजे CM...

‘तस्करों का सामाजिक बहिष्कार..,’ नशा मुक्ति यात्रा आगाज कार्यक्रम में गरजे CM Bhagwant Mann, रंगला पंजाब के लिए लोगों से की अपील

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने आज शहीद भगत सिंह नगर के गाँव लंगड़ोआ में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ नशा मुक्ति यात्रा की शुरुआत की है। इस दौरान पूर्व की सरकारों पर जुबानी प्रहार करते हुए सीएम मान ने हालिया स्थिति का जिक्र किया है।

0
Bhagwant Mann
Picture Credit: CM Bhagwant Mann 'X' Handle (नशा मुक्ति यात्रा अभियान के दौरान मुख्यमंत्री और जनता)

Bhagwant Mann: बड़ा कदम उठाते हुए मान सरकार ने आज सूबे में नशा मुक्ति यात्रा का आगाज कर दिया है। इस दौरान AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गजों की उपस्थिति रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह नगर के गाँव लंगड़ोआ से नशा मुक्ति यात्रा का आगाज करते हुए कहा कि सरकार की पहल का असर ये है कि गांवों के लोग नशा तस्करों और उनका साथ देने वालों का सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं। ये रंगला पंजाब के लिए अच्छा संकेत है। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने इसके साथ ही पूर्व की सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए पंजाब में फैले ड्रग नेटवर्क की आलोचना की है। सीएम मान ने कहा है कि यदि पहले ही तस्करों के खिलाफ कदम उठाए गए होते, तो आज स्थिति अलग होती।

नशा मुक्ति यात्रा के आगाज कार्यक्रम में गरजे सीएम Bhagwant Mann!

शहीद भगत सिंह नगर के गाँव लंगड़ोआ से शुरू हुई नशा मुक्ति यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम भगवंत मान ने बड़ी बात कही है। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि “यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे द्वारा शुरू किया गया ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ आज एक बड़े जन आंदोलन के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। लोग खुद ही नशों के खिलाफ अपने गांवों की पंचायतों में प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। गांवों के लोग नशा तस्करों और उनका साथ देने वालों का सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं।”

सीएम Bhagwant Mann ने आगे कहा कि “गाँव लंगड़ोआ में हम खिलाड़ियों के लिए शानदार स्टेडियम बनाएंगे। हम अपने नौजवानों को नशे जैसी बुरी लत से बचाने के लिए खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके अलावा, गाँव के स्कूल में COMMERCE की कक्षाओं के लिए अध्यापकों की भी भर्ती की जाएगी।”

पंजाब सीएम ने नशा मुक्ति यात्रा आगाज कार्यक्रम में कहा कि “पिछले 40-45 वर्षों से पंजाब में नशे ने कई घर बर्बाद कर दिए। मुझे यह जानकर बेहद दुख हुआ कि कई गांवों में तो बारातें आनी और शादियाँ होना तक बंद हो गई थीं। लेकिन हमने पंजाब से नशे की जड़ को उखाड़कर पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का संकल्प लिया है।”

शिक्षा जगत की बदलती तस्वीर पर सीएम भगवंत मान की खास टिप्पणी

रंगला पंजाब का एक हिस्सा सूबे की शिक्षा जगत की बदलती तस्वीर है। सीएम भगवंत मान ने इसका जिक्र करते हुए पूर्व की सरकारों पर हमला बोला है। उन्होंने मंच से कहा कि “पिछली सरकारों ने हमारे स्कूलों की अनदेखी करके हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। लेकिन हमने ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ योजना के तहत स्कूलों की कायापलट कर दी और हमारे बच्चों को उनके सपनों के स्कूल बनाकर दिए।”

राज्य में 12वीं कक्षा के नतीजों का जिक्र करते हुए सीएम मान ने कहा कि “पिछले दिनों आए 12वीं कक्षा के नतीजों को देखकर बहुत खुशी हुई कि इस बार भी हमारी बेटियों ने बाज़ी मारकर अपने माता-पिता और राज्य का मान बढ़ाया है। हमने अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित और सुखद माहौल दे रहे हैं।” मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने साफ तौर पर कहा है कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रयास का दौर जारी रहेगा और आगे भी कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version