Punjab Police: राज्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में जुटी पंजाब पुलिस ने वर्ष 2025 की सबसे बड़ी जब्ती को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस की तरनतारन यूनिट ने इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 किग्रा हेरोइन की बरामदगी की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ड्रग हैंडलर लल्ली द्वारा संचालित सीमा पार पाकिस्तान आधारित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। Punjab Police ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमृतसर ग्रामीण निवासी अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को मुख्य गुर्गे के रूप में गिरफ्तार किया है। इस बड़ी कार्रवाई को नशा मुक्त पंजाब की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
पाकिस्तान आधारित तस्कर मॉड्यूल पर चला Punjab Police का डंडा!
डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से वर्ष 2025 की सबसे बड़ी जब्ती से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। पंजाब पुलिस के मुताबिक 2025 की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती में तरनतारन यूनिट ने ब्रिटेन स्थित ड्रग हैंडलर लल्ली द्वारा संचालित सीमा पार आईएसआई नियंत्रित पाकिस्तान आधारित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान गिरोह के भारत स्थित ऑपरेटिव अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू, गांव भिट्टेवाड़, अमृतसर ग्रामीण निवासी को गिरफ्तार किया गया है। Punjab Police की इस कार्रवाई में 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अमरजोत सीमा पार के तस्करों से खेप प्राप्त कर रहा था और पूरे पंजाब में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था। उसका निवास नेटवर्क के लिए एक प्रमुख ठिकाने के रूप में कार्य करता था। Punjab Police ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच चल रही है। पंजाब पुलिस का कहना है कि हम सक्रिय रूप से सुरागों का पीछा कर रहे हैं और आने वाले दिनों में और अधिक गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है।
पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा का आगाज
गौर करने वाली बात है कि पंजाब में आज नशा मुक्ति यात्रा का आगाज होना है। इस यात्रा में सीएम भगवंत मान के साथ आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, Punjab Police के आलाधिकारी व कई शीर्ष नेता शामिल होंगे। नशा मुक्ति यात्रा के तहत हर दिन 351 गांवों में नशे के खिलाफ जागरुकता का प्रसार किया जाएगा। सरकार हर विधानसभा के 3 गांवों का चयन कर इस यात्रा को संचालित करेगी और जन-जागरूकता का संदेश पहुंचाएगी।