CM Bhagwant Mann: पूरे देश में ठंड का तांडव दिख रहा है। खासकर उत्तर भारत के कई राज्य इसकी चपेट में है। आलम यह है कि लोग घरों से कतरा रहे है। इसी बीच ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सीएम भगवंत मान सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। ताकि बच्चे ठंड से बच सके। इसकी जानकारी खुद पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। बता दें कि पंजाब में 1 जनवरी यानि नए साल के मौके पर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि
“पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान जी के निर्देशों के अनुसार, राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए और बच्चों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जा रहा है।अब, राज्य के सभी विद्यालय 8 जनवरी से नियमित दिनों के अनुसार खुलेंगे”।
पंजाब में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बता दें कि आईएमडी ने पंजाब में कुछ दिनों के लिए भयंकर ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2026 को पंजाब के कई जिलों में ठंड का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अनजाला, अमृतसर, बठिंडा, चंडीगढ़, होशियारपुर समेत कई जिलों के बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।
इसके अलावा ठंड से बचाव के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई इंतजाम किए गए है, ताकि सड़कों पर रहने वाले लोगों को ठंड का सामना ना करना पड़े। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में तेजी से विकास हो रहा है।






