Home ख़ास खबरें नशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann का एक और सराहनीय कदम; निगरानी...

नशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann का एक और सराहनीय कदम; निगरानी के लिए बॉर्डर इलाकों में तैनात होंगे ड्रोन

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है, ताकि राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है, ताकि मासूम लोगों को बचाया जा सके। गौरतलब है कि CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, इसका तेजी से विकास किया जा रहा है। बीते दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी सीएम मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि 1 किलो ड्रग्स पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को 1 लाख 20 हजार रूपये दिए जाएंगे। वहीं अब नशे के खिलाफ पंजाब सरकार ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। दरअसल नशे की तस्करी के रोकथाम के लिए अब बॉर्डर इलाकों में ड्रोन की तैनाती की जाएगी। मालूम हो कि बड़ी मात्रा में बॉर्डर पार से ड्रग्स की तस्करी की जाती है।

नशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann का एक और सराहनीय कदम

गौरतलब है कि नशे के खिलाफ पंजाब सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है, ताकि तस्करों को पकड़ा जा सके और राज्य में पूरी तरह से इसे हटाया जा सके। यहीं वजह है कि नशे की तस्करी के रोकथाम के लिए अब बॉर्डर इलाकों में ड्रोन की तैनाती की जाएगी। इसकी जानकारी खुद आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। जारी पोस्ट में लिखा गया है कि “सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को नियंत्रित करने के लिए पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में मान सरकार की ईगल-आई एंटी-ड्रोन प्रणाली तैनात की गई है”। गौरतलब है बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस ने कई बार सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

ड्रग्स पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपये

मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर CM Bhagwant Mann ने बड़ा ऐलान करते हुए ड्रग्स पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को 1 लाख 20 हजार रूपये देने का ऐलान किया था, उन्होंने कहा कि “हम रिवॉर्ड पॉलिसी के तहत पुलिस कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने जा रहे हैं।

जो भी अधिकारी 1 किलो हेरोइन बरामद करेगा और नशा तस्करों पर NDPS का मामला दर्ज करेगा, उसे इनाम के तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 1600 पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन देने का फैसला भी लिया है”।

Exit mobile version