CM Bhagwant Mann: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब लगातार नए आयाम छू रही है, चाहे वह शिक्षा हो या फिर रोजगार हो या फिर सड़क संबंधित समस्याएं हो, या फिर अन्य क्षेत्रों में भी लगातार विकास देखा जा रहा है। इसी बीच CM Bhagwant Mann आज चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने गांवों की 18944 किलोमीटर लंबी सम्पर्क सड़कों का किया जाएगा निर्माण और अप्पग्रेडेशन करने का ऐलान कर दिया, यानि जहां भी सड़कें टूटी हुई है या फिर अभी तक सडक का निर्माण नहीं हो सका उन सभी जगहों पर पंंजाब सरकार तेजी से निर्माण और अपग्रेड करेगी।
18944 किलोमीटर सड़कों का किया जाएगा मरम्मत और अप्पग्रेडेशन – CM Bhagwant Mann
चंडीगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए CM Bhagwant Mann ने सड़क इंजीनियरों और थेकेदारों को आदेश देते हुए कहा कि क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। सड़क बनाने से पहले ही फोन की तारे, सीवर डाल दें, इमरजेंसी को छोड़कर सड़कों को दुबारा तोड़ा नहीं जाएगा। हम प्लान के तहत काम कर रहे है।
इसके अलावा गांवों की 18,ृ944 किलोमीटर लम्बी सम्पर्क सड़कों की मरम्मत/अप्पग्रेडेशन का युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करने जा रहे हैं। गली-गली में सड़कों का मरम्मत किया जाएगा। इसके अलावा जहां पर सड़क नहीं है या सड़क टूटी हुई है तो उसका अप्पग्रेडेशन किया जाएगा।
सड़कों की मरम्मत और अप्पग्रेडेशन के लिए बजट 2025-26 में पैसे आवंटित किए गए थे
मालूम हो कि CM Bhagwant Mann द्वारा जारी इस आदेश से पहले वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि 27 मार्च को पारित हुए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य की सभी जर्जर ग्रामीण लिंक सड़कों को दोबारा बनाने का वादा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड 18,944 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों का निर्माण या अपग्रेड किया जाएगा, जो पंजाब के इतिहास में एक नया मील पत्थर साबित होगा। गौरतलब है कि सीएम मान की अगुवाई में पंजाब हाईटैक होता जा रहा है, चाहे वह सड़क हो या भी शिक्षा हो या पिर रोजगार हो, पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सारी सुविधा देने में लगी हुई है।