शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: शहीदी जोड़ मेला के अवसर पर मुख्यमंत्री का गुरुद्वारा...

CM Bhagwant Mann: शहीदी जोड़ मेला के अवसर पर मुख्यमंत्री का गुरुद्वारा दौरा! परिवार संग फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होकर की अरदास

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: धार्मिक लिहाज से बेहद अहम माने जाने वाले शहीदी जोड़ मेला की शुरुआत बीते कल से ही हो गई है। इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए सीएम भगवंत मान भी फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर सभी के कल्याण की अरदास की है। सीएम भगवंत मान के साथ उनकी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर भी गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब पहुंची। सीएम मान ने गुरु चरणों में माथा टेकते हुए नानक नाम लेवा संगत के दर्शन-दीदार किए और शहीदी जोड़ मेला में पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया।

शहीदी जोड़ मेला के अवसर पर गुरुद्वारा पहुंचे CM Bhagwant Mann

इससे जुड़ी तस्वीरें भी मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा की गई हैं। पंजाब सीएम के एक्स हैंडल से तस्वीर जारी कर शहीदी जोड़ मेला से जुड़ी झलकियां दिखाई गई हैं।

मुख्यमंत्री के हैंडल से तस्वीर जारी कर लिखा गया है कि “दशमेश पिता धन-धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे फरज़ंद बाबा ज़ोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी और माता गुजर कौर जी की शहादत की याद में श्री फ़तेहगढ़ साहिब के वार्षिक जोड़ मेल के मौके आज परिवार सहित नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरु चरणों में माथा टेका और नानक नाम लेवा संगत के दर्शन-दीदार किए। छोटे फरजंदों की कौम के प्रति शहादत की मिसाल दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं मिलती। उनके दृढ़ संकल्प और जज़्बे आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

तीन दिवसीय मेला को लेकर सरकार ने कसी कमर!

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला को लेकर कमर कस चुकी है। सरकार की ओर से फतेहगढ़ साहिब में सारे इंतजाम दुरुस्त किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, स्नान आदि की व्यवस्था की गई है। लंगर के माध्यम से प्रसाद वितरण आदि के भी पुख्ता इंतजाम हैं। भगवंत मान सरकार की ओर से साफ संदेश है कि शहीदी जोड़ मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को उच्चतम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और उन्हें किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories