मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंनशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann की पहल का दिखा असर, ड्रग्स...

नशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann की पहल का दिखा असर, ड्रग्स तस्करों पर लगातार हो रही है कार्रवाई; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ सीएम भगवंत मान और पंजाब पुलिस का लगातार एक्शन जारी है। मालूम हो कि पंजाब सरकार की तरफ से युद्ध नाशियान विरुद्ध एक योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत पंजाब पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो ड्रग्स और अन्य नशे की चीजों की तस्करी कर रही है, इसके अलावा बॉर्डर की देख रेख के लिए CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब सरकार ने ड्रोन लगाने का फैसला किया है। मालूम हो कि बॉर्डर पार से बड़ी संख्या में ड्रग्स की तस्करी की जाती है। इसको रोकने के लिए सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने इससे जुड़ी अहम जानकारी दी है।

नशे के खिलाफ CM Bhagwant Mann और पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “युद्धनाशियाविरुद्ध के 174 दिन मिशन ‘युद्धनाशियाविरुद्ध’ के तहत, पंजाबपुलिस राज्य भर में छापेमारी, तलाशी अभियान और जागरूकता अभियानों के माध्यम से अपने दृढ़ प्रयासों को जारी रखे हुए है।

इस मिशन का उद्देश्य नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करना, रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। आइए, नशामुक्त पंजाब बनाने के लिए एकजुट हों”।

रिवॉर्ड पॉलिसी के तहत पुलिस कर्मचारियों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपये

बता दें कि 15 अगस्त के दौरान CM Bhagwant Mann ने कहा था कि “रिवॉर्ड पॉलिसी के तहत पुलिस कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने जा रहे हैं। जो भी अधिकारी 1 किलो हेरोइन बरामद करेगा और नशा तस्करों पर NDPS का मामला दर्ज करेगा, उसे इनाम के तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 1600 पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन देने का फैसला भी लिया है”।

Latest stories