CM Bhagwant Mann: पंजाब के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए है। 1000 से ज्यादा गांव पूरी तरह से तबाह हो गए है। जान माल का जबरदस्त नुकसान देखने को मिल रहा है। हालांकि CM Bhagwant Mann और उनकी सरकार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है, और सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज, अमृतसर के सहयोग से अजनाला के प्रभावित क्षेत्रों के लिए 23 एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी जानकारी खुद आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।
प्रभावित इलाकों में 23 एम्बुलेंस सहित चिकित्सा टीमें रवाना
आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकरी देते हुए लिखा कि “बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज, अमृतसर के सहयोग से अजनाला के प्रभावित क्षेत्रों के लिए 23 एम्बुलेंस सहित चिकित्सा टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टीमें और एम्बुलेंस लोगों की बीमारियों की समय पर जाँच और दवाइयाँ पहुँचाने के लिए चौबीसों घंटे सेवाएँ प्रदान करेंगी”।
गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार बिमारियों का खतरा बना हुआ है। यही कारण है कि CM Bhagwant Mann ने प्रभावित इलाकों में 23 एम्बुलेंस सहित चिकित्सा टीमों को भेजा है।
बाढ़ से निपटने के लिए CM Bhagwant Mann ने संभाला मोर्चा
बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी जरूरी सामान पहुंचाने के लिए CM Bhagwant Mann निर्देश दे दिए है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री Hardeep Mundian, mohinder bhagat ने अपने साथियों के साथ सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने मंड इंदरपुर, भरोआना, यूसुफपुर और दारेवाल गाँवों के निवासियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस कठिन समय में सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। सीएम मान भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे है।