CM Bhagwant Mann: पटियाला की सड़कों पर आज सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी नजर आई। इसका प्रमुख कारण रहा मुख्यमंत्री का जनपद दौरा। दरअसल, आज सीएम भगवंत मान पटियाला में स्थित पंजाब एविएशन क्लब का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब सीएम ने एविएशन क्लब में प्रशिक्षण ले रहे पायलटों और एविएशन इंजीनियरों से खास बातचीत की। सीएम भगवंत मान ने इस दौरान ट्रेनी पायलटों और इंजीनियरों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर जानकारी ली। इससे इतर मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव भी साझा किए हैं। उन्होंने बताया है कि सरकार खुश है कि अब पंजाब के दूर-दराज में स्थित गांवों से आने वाले बच्चे भी शासन की पहल से एविएशन क्लब का हिस्सा बनकर ट्रेनिंग ले रहे हैं।
ट्रेनी पायलटों और एविएशन इंजीनियरों से CM Bhagwant Mann की बातचीत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में ट्रेनी पायलटों और एविएशन इंजीनियरों से खास बातचीत की है। इससे जुड़े अंश सीएम भगवंत मान के एक्स हैंडल से जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेनी पायलट और एविएशन इंजीनियर उड़ान भरें, लेकिन जमीन से जुड़े रहें। सीएम मान ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जहाज को उड़ने के लिए रनवे की जरूरत होती है, मगर वो उड़ान भरने के बाद रनवे को भूल नहीं जाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वो पहले पटियाला आते थे तो बस की विंडो सीट लेकर बैठते थे, ताकि जहाज देख सकें। अब वो खुश हैं कि सूबे के दूर-दराज गांव से आने वाले बच्चे पटियाला पहुंचकर ट्रेनिंग ले रहे हैं और अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख रहे हैं।
सरकार की पहल से आधे खर्च में प्रशिक्षण ले रहे युवा
पंजाब सरकार की पहल से सूबे के दूर-दराज इलाकों से आने वाले युवा आधे खर्च पर ही पायलट और एविएशन इंजीनियर जैसी ट्रेनिंग ले रहे हैं। भगवंत मान सरकार पंजाब एविएशन क्लब पटना में प्रशिक्षण लेने वाले युवकों को 50 फीसदी की सब्सिडी देती है। इसका आशय है कि जहां निजी संस्थानों में 45 से 50 लाख रुपए खर्च कर ट्रेनिंग ली जाती है, वहां पंजाब एविएशन क्लब पटियाला में 50 फीसदी राहत के साथ प्रशिक्षण पूरा होता है। ये सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की पहल के कारण ही संभव हो सका है कि सूबे के दूर-दराज इलाकों से आने वाले छात्र सब्सिडी के साथ ट्रेनिंग ले पा रहे हैं।






