शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann ने PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को वांटा नियुक्ति पत्र;...

CM Bhagwant Mann ने PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को वांटा नियुक्ति पत्र; उम्मीदवारों से भी की बातचीत; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: 58,962 सरकारी नौकरियाँ ईमानदारी से दीं, अब नौजवान अपनी नौकरी ईमानदारी से निभाएँ

अमृतसर में नियुक्ति वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने...

CM Bhagwant Mann: PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम भगवंत मान ने नवनियुक्त उम्मीदवारों से बातचीत भी की, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज श्री अमृतसर साहिब के सरकारी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में PSPCL में 2106 नौजवान लड़के-लड़कियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सभी को तनदेही और ईमानदारी से सेवा करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। अब तक 58962 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी जा चुकी हैं। इनमें से केवल PSPCL और PSTCL में अप्रैल 2022 से अब तक 8,984 नौजवानों को नौकरी दी गई है। नौकरियाँ देने का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

काबिल नौजवानों की मेहनत का सम्मान करते हुए – CM Bhagwant Mann

हमारे मेहनती युवाओं के अनुभव सुनकर अफ़सोस हुआ कि पिछली सरकारों ने इन पर ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर गर्व भी महसूस होता है कि हम इन काबिल नौजवानों की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें सरकारी नौकरियाँ दे रहे हैं।

गुरु हरसहाए के गांव बाजेके के रहने वाले नौजवान जगदीश ने बताया कि वह 2006 से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार में उसी गांव के 6 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ मिली हैं। हमारी सरकार हर युवक का सपना पूरा कर रही है।

हम योग्यता के आधार पर नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देंगे – सीएम भगवंत मान

पिछली सरकारों ने सिफारिश करवाने और रिश्वत देने वालों को नौकरियाँ देकर हमारे युवाओं के सपनों को मारकर रख दिया था। हम योग्यता के आधार पर नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देकर उनका मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। पिछले लगभग 7–8 सालों से भ्रष्ट प्रणाली का शिकार हुए युवाओं को अब हम बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरियाँ दे रहे हैं। हम सिस्टम में सुधार करके नौजवानों के सपने पूरे कर रहे हैं। रूपनगर ज़िले के गांव बहिरामपुर की रहने वाली अमनजोत कौर ने बताया कि पिछली सरकारों के सिस्टम की नाकामी के कारण उन्हें आज 12 साल बाद हमारी सरकार में नौकरी मिली है।

Latest stories