Home ख़ास खबरें ‘पता नहीं केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या..’, किसान आंदोलन के बीच...

‘पता नहीं केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या..’, किसान आंदोलन के बीच CM Bhagwant Mann ने मोदी सरकार पर कसा तंज; जानें डिटेल

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चल रहे किसान आंदोलन को लेकर केद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

0
CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: बीते कई महीनों से किसान केंद्र सरकार से एमएसपी कानून को लेकर शंभू बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। अभी हाल ही में 101 किसानों ने दिल कूच करने का ऐलान किया था लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। वहीं अब पंजाब के CM Bhagwant Mann ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

CM Bhagwant Mann ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

पंजाब के CM Bhagwant Mann ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि “केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों से बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। कबूतर के आंख मारने से बिल्ली नहीं भाग जाती, पता नहीं केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या कर रही है?

अगर मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो क्या वे 200 किलोमीटर दूर बैठे रोटी कमाने वालों से बात नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतजार कर रहे हैं”।

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

मालूम हो कि पिछले महीने 26 नवंबर से ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के कई नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर चुके है और उन्होंने अनशन तोड़ने की अपील की है। हालांकि वह अभी भी अनशन पर बैठे हुए है। जिसके बाद CM Bhagwant Mann ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

कई महीनों से धरना स्थल पर बैठे किसान

मालूम हो कि फरवरी 2024 से लगातार किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए है, और एमएसपी कानून बनाने को लेकर केंद्र सरकार से मांग कर रहे है। वहीं अभी हाल ही में किसान नेता ने 101 किसानों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस द्वारा बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।

Exit mobile version