गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर समस्त मुस्लिम समुदाय को...

CM Bhagwant Mann ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर समस्त मुस्लिम समुदाय को हार्दिक बधाई दी, बोले- ‘ईश्वर सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे’

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब देश का अगला व्यापारिक केंद्र बनेगा: मुख्यमंत्री

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज उम्मीद...

Bhagwant Mann: आज शुक्रवार का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए काफी खास है। आज देशभर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुस्लिम समुदाय को हार्दिक बधाई दी। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर मुस्लिम लोगों को पावन दिन पर खास संदेश दिया।

CM Bhagwant Mann ने समस्त मुस्लिम समुदाय को दी बधाई

पंजाब सीएम ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब जी को समर्पित ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर पंजाब और विदेशों में रहने वाले समस्त मुस्लिम समुदाय को हार्दिक बधाई। ईश्वर आप सभी को सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे।’

उधर, दूसरी तरफ, सीएम मान पंजाब में आई भयानक बाढ़ की स्थिति को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सीएम मान ने बीते दिनों बाढ़ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए अपना सरकारी हेलीकॉप्टर भी उतार दिया था। इतना ही नहीं, सीएम मान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए जमीन पर ही बैठकर लंगर भी खाया था। इसके बाद इंटरनेट पर सीएम मान की सादगी की काफी चर्चा हुई थी।

भगवंत मान सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की कर रही हर संभव मदद

गौरतलब है कि पंजाब में कई दशकों बाद भीषण बाढ़ आई है। ऐसे मुश्किल वक्त में Bhagwant Mann सरकार पूरी जी-जान के साथ राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। सीएम मान खुद लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर निवासियों की समस्याएं सुन रहे हैं और उन्हें जल्द दूर करने का भरोसा दे रहे हैं।

वहीं, मान सरकार के कई मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार दौरा करके स्थानीय लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। साथ ही बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, सीएम मान ने बीते दिनों बाढ़ से निपटने के लिए लोगों से मदद करने की अपील भी की थी। ताकि बाढ़ की वजह से परेशानी से घिरे लोगों की सहायता की जा सके।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories