CM Bhagwant Mann: श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को 15 जनवरी 2026 को बुलाया गया है। जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने कहा था कि वह पेश होने के लिए तैयार है, और इस प्रकरण का लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। वहीं अब 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब में प्रस्तावित पेशी का समय बदल दिया गया है। अकाल तख्त सचिवालय के अनुसार, अब मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे के बजाय शाम साढ़े चार बजे सचिवालय में उपस्थित होंगे। अब इसे लेकर सीएम भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और कहा कि वह 10 बजे ही पेश होने के लिए तैयार है।
CM Bhagwant Mann की पेशी का समय बदला
अकाल तख्त सचिवालय के अनुसार “आपको 15 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे सचिवालय, श्री अकाल तख्त साहिब, श्री अमृतसर में स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस संबंध में आपके द्वारा जारी बयान में आपने अपनी व्यस्तताओं का हवाला दिया है। अतः, आदरणीय सिंह साहिब जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी द्वारा जारी आदेशानुसार, यह लिखा जाता है कि अब आपको 15 जनवरी 2026 को शाम 4:30 बजे सचिवालय, श्री अकाल तख्त साहिब में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए उपस्थित होना होगा”। वहीं अब इसपर सीएम भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम भगवंत मान ने इस मामले में दी प्रतिक्रिया
अकाल तख्त सचिवालय द्वारा जारी आदेश पर सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि “आदरणीय जत्थेदार श्री अकाल तक़्त साहिब जी, 15 जनवरी को मेरा कोई और कार्य नहीं है; मैंने इसकी सूचना माननीय अध्यक्ष जी के कार्यालय में भी दे दी है। आपके आदेशानुसार 15 जनवरी का दिन पूरी तरह से श्री अकाल तक़्त साहिब को समर्पित है।
समय परिवर्तन के संबंध में मेरी ओर से या मेरे कार्यालय से कोई आधिकारिक पत्र या वक्तव्य जारी नहीं किया गया है। मैं 15 जनवरी को सुबह 10 बजे विनम्रतापूर्वक उपस्थित रहने के लिए तैयार हूँ, जी वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।






