Bhagwant Mann: नए साल में पंजाब के युवाओं को बड़ा तोहफा मिल गया है। ऐसे तमाम युवा जो पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश में जुटे हैं, उनके लिए भगवंत मान सरकार की ओर से खास ऐलान सामने आया है। मान सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2026 में पुलिस विभाग में 10000 पदों पर भर्ती होगी। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए पंजाब डीजीपी ने बताया है कि इस साल नशा और गैंगस्टरवाद के खिलाफ पुलिस की सख्ती और बढ़ाई जाएगी। साथ ही बॉर्डर स्टेट होने के नाते सरकार सुरक्षा को भी दुरुस्त करेगी। इसी कड़ी में पुलिस विभाग में 10000 पदों पर युवाओं को भर्ती किया जाएगा।
पंजाब पुलिस विभाग में 10000 पदों पर होगी भर्ती
इसको लेकर पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि पंजाब सरकार ने भर्ती के संदर्भ में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत वर्ष 2026 में 10000 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती का लाभ उन हजारों युवाओं को मिलेगा जो पुलिस की नौकरी की तलाश में तैयारी किए जा रहे हैं। ऐसे तमाम चुवा जो चंडीगढ़ से जालंधर, बठिंडा, लुधियाना जाकर अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे इस भर्ती में शामिल होकर अपनी क्षमता का परीक्षण कर सकते हैं। यदि वे सफल होंगे तो उनका भविष्य उज्जवल होगा।
सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार दुरुस्त होगा पुलिस विभाग
राज्य के जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने वाले पुलिस विभाग को और दुरुस्त किया जाएगा। भगवंत मान सरकार ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। नए साल में पंजाब के शहरी क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन को और बेहतर करने के लिए ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा थाने स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा मोहाली फेज-4 में साइबर क्राइम डिवीजन के लिए नया मुख्यालय, नवांशहर और मलेरकोटला जिलों में नई पुलिस लाइनें व 11 नई पुलिस स्टेशन इमारतों का निर्माण कराया जाएगा।
साथ ही पंजाब के जिला नियंत्रण कक्षों को 25 करोड़ रुपये के निवेश से अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि व्यवस्था और दुरुस्त हो सके। डायल-112 सेवा को और व्यवस्थित करते हुए मोहाली में सेंट्रल कंट्रोल रूम भवन स्थापित किया जाना है और 50 करोड़ की लागत से नए वाहन खरीदे जाने हैं। ये सारे काम पुलिस विभाग की सेवाओं को दुरुस्त करने की दिशा में किए जा रहे हैं, ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके।






