Bhagwant Mann: सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देकर दुरुस्त कर रही भगवंत मान सरकार लगातार अपनी नीतियों को लेकर सराहना बटोर रही है। खबर है कि पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न जेलों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। ये सारे कदम जेलों में कार्यरत उन सुरक्षाकर्मियों के लिए हैं जो कैदियों की देखभाल करने व अंदर कारागार में अन्य व्यवस्थाओं को संभालने का जिम्मा निभाते हैं। Bhagwant Mann सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इन कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इसके तहत जेलों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बॉडी कैमरे, सैंकड़ो सुरक्षा किट, हेलमेट व अन्य तमाम उपकरणों का इंतजाम किए जाने की खबर है।
जेलों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए Bhagwant Mann सरकार का फैसला
आप पंजाब के एक्स हैंडल से जारी खबर में इसकी पुष्टि की गई है। भगवंत मान सरकार ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जेल कर्मचारियों के लिए 164 बॉडी कैमरे उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मान सरकार जेल विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 690 सुरक्षा किट खरीदेगी, ताकि उनकी सुरक्षा पुख्ता रूप से हो सके। Bhagwant Mann सरकार कर्मचारियों के लिए हेलमेट भी उपलब्ध कराएगी, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में उनका सिर सुरक्षित रहे। वहीं अब सुरक्षाकर्मियों को प्लास्टिक की छड़ियों के साथ अन्य सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त हो सके।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही भगवंत मान सरकार
सप्ताह भर पहले की ही बात है जब जेल विभाग में लापरवाही कर रहे दर्जनों कर्मचारियों पर मान सरकार ने गाज गिराई थी। सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार विभागीय मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने उन सभी 26 अधिकारियों को एक साथ सस्पेंड किया था जिन पर भष्ट्राचार को बढ़ावा देने और लापरवाही भरा रवैया अपनाने का आरोप था। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई इस कार्रवाई के बाद भगवंत मान सरकार ने साफ किया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। मान सरकार अन्य विभागों के साथ जेल विभाग में भी पारदर्शिता के साथ अफसरों को अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे बढ़ा रही है। सरकार का साफ संदेश है कि आगे भी यदि कोई लापरवाही भरे रवैये के साथ पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर नजीर पेश की जाएगी।