Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार ने फरिश्ते योजना का किया विस्तार! India Pakistan War...

Bhagwant Mann सरकार ने फरिश्ते योजना का किया विस्तार! India Pakistan War के बीच PC कर CM ने साझा की राहत भरी जानकारी

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: तनावपूर्ण स्थिति और भारत पाकिस्तान के बीच जारी तकरार के इस दौर में पंजाब के मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। India Pakistan War की हालिया स्थिति को देखते हुए सीएम भगवंत मान ने चर्चित फरिश्ते योजना को विस्तार दे दिया है। इस योजना के तहत अब युद्ध पीड़ितों और आतंकवाद पीड़ितों का इलाज भी मुफ्त में किया जाएगा। सीएम Bhagwant Mann ने इसके साथ ही पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करने का निर्णय लिया है। दावा किया जा रहा है कि मान सरकार के इस कदम से पंजाब में सेंधमारी की कोशिश में जुटे आतंकियों की कमर टूटेगी और उन्हें नाकामयाबी हाथ लगेगी।

India Pakistan War के बीच फरिश्ते योजना को लेकर सीएम Bhagwant Mann का बड़ा ऐलान!

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि पंजाब सरकार की फरिश्ते योजना के तहत अब युद्ध पीड़ितों और आतंकवाद पीड़ितों का इलाज भी मुफ्त किया जाएगा। इसके अलावा पठानकोट से अबोहर तक सीमा पर 9 एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। पंजाब सरकार पाकिस्तान की नापाक हरकतों को हर मोर्चे पर नाकाम करने के लिए तैयार है। सीएम Bhagwant Mann ने आतंकवाद को फंड देने वाले ड्रग तस्करों का जिक्र करते हुए कहा है कि उनका सफाया किया जा रहा है।

PC के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया कई प्रमुख ऐलान

राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से इतर खनन और रोजगार का जिक्र करते हुए सीएम मान ने कहा है कि राज्य में वैध और अवैध खनन की निगरानी आईआईटी रोपड़ के सहयोग से एआई द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही लैंड पूलिंग योजना के तहत इच्छुक मालिकों को आवासीय और औद्योगिक भूखंड मिलेंगे। 2014 से पहले भर्ती हुए करीब 25000 सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा Bhagwant Mann सरकार फसलों में विविधता लाने के लिए नेफेड और मार्कफेड के माध्यम से निर्धारित एमएसपी पर धान के विकल्प के रूप में मक्का की फसल भी खरीदेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories