Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है। पंजाब में नशा मुक्ति अभियान से लेकर सुव्यवस्थित नियम-कानून, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समेत अन्य तमाम विभागों की नीतियां इसकी बानगी मात्र हैं। इसी क्रम में जनहित से जुड़ी नीतियों को रफ्तार देते हुए Bhagwant Mann सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को बड़ी राहत दी है। नए ऐलान के तहत जो लोग 15 अगस्त तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करेंगे, उन्हें 18 प्रतिशत ब्याज और 20 फीसदी जुर्माने से छूट मिलेगी। इस फैसले से सैंकड़ों की संख्या में उन बकायेदारों को राहत मिलने के आसार हैं, जो 31 जुलाई तक की अवधि में टैक्स जमा करने से चूक गए थे।
प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अवधि में विस्तार!
मान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अवधि में विस्तार किया है। नए ऐलान के मुताबिक अब 15 अगस्त तक बकायेदार छूट का लाभ उठाकर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते हैं। इससे पहले 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अवधि थी जिस दौरान बायेदारों को 18 प्रतिशत ब्याज और 20 प्रतिशत जुर्माने से छूट दी गई थी। हालांकि, जरुरतों को देखते हुए Bhagwant Mann सरकार ने एक बार फिर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अवधि में विस्तार दिया है।
अब 15 अगस्त तक बकायेदार अपना बचा प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकेंगे और बदले में उन्हें 18 प्रतिशत ब्याज और 20 प्रतिशत जुर्माने से छूट मिलेगी। भगवंत मान सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि गलत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों पर लगाया गया 100 प्रतिशत जुर्माना भी 15 अगस्त तक माफ कर दिया जाएगा। इससे भारी तादाद में बकायेदारों को राहत मिलने की उम्मीद है।
मान सरकार के पहल से तेज हुई रिकवरी!
ब्याज और जुर्माने में छूट का ऐलान कर पंजाब सरकार ने खास पहल की है। इससे रिकवरी तेज हुई है और बकायेदार बढ़-चढ़कर अपनी प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने में जुट गए हैं। 31 जुलाई को समाप्त हुई समय सीमा के दौरान अच्छे तादाद में बकायेदारों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया था। इसको देखते हुए Bhagwant Mann सरकार ने अब 15 अगस्त तक का मौका दिया है, ताकि सभी बढ़-चढ़कर छूट का लाभ उठाएं और अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें।