मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार का लोहड़ी पर पंजाब वासियों को तोहफा! मुख्यमंत्री सेहत...

Bhagwant Mann सरकार का लोहड़ी पर पंजाब वासियों को तोहफा! मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए शुरू हुआ पंजीकरण; मिलेगा मुफ्त इलाज

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज धूम-धाम से लोहड़ी पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को बधाई देते हुए पर्व का आनंद ले रहे हैं। इसी बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने लोहड़ी पर अपने राज्य के नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। मान सरकार ने आज यानी लोहड़ी के दिन से ही मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए पंजीकरण की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत भगवंत मान सरकार नागरिकों को 10 लाख तक का हेल्थ कवर उपलब्ध कराएगी। यही वजह है कि मान सरकार की इस योजना को स्वास्थ्य जगत में क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है और नई योजना की खूब सराहना हो रही है।

मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए शुरू हुआ पंजीकरण

मोहाली में 8 अलग-अलग जगहों पर आज से मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोहड़ी के दिन से शुरू हुए पंजीकरण को पंजाब वासियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। लोग आज त्योहार के दिन अपना पंजीकरण करा कर 10 लाख तक का हेल्थ कवर पाने के हकदार हो जाएंगे। ये किसी भी विषम परिस्थिति में लाभार्थी परिवारों के लिए संबल का काम करेगा और पैसों के अभाव में इलाज रुकने पर रोक लगाएगा। भगवंत मान सरकार ने लोहड़ी पर्व पर इसकी शुरुआत करते हुए लोगों को तोहफा देने का काम किया है जिसका सार्थक असर भविष्य में नजर आएगा।

लाभार्थियों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएगी Bhagwant Mann सरकार

इस खास योजना के तहत भगवंत मान सरकार लाभार्थियों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी। लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस योजना की शुरुआत हुई है। आज लोहड़ी के दिन से पंजीकरण शुरू हुआ है जो अगले कुछ महीनों तक चल सकता है। इस दौरान पंजाब के प्रत्येक नागरिक को योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा। जो लोग मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत बीमार होने की स्थिति में सूचीबद्ध अस्पतालों में पहुंचेंगे, सरकार उन्हें 10 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएगी। भगवंत मान सरकार के इस कदम को स्वास्थ्य जगत में बड़ी क्रांति के रूप में देखा जा रहा है जो व्यापक तौर पर जनता को लाभान्वित करेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories