Bhagwant Mann: पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार प्राथमिकता के साथ जनहित से जुड़े कार्य कर रही है। इस क्रम में युवाओं से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों समेत सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा जा रहा है। आलम ये है कि पंजाब में सभी वर्ग खुशीपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मान सरकार के कुशल नीतियों की गूंज पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी सुनी गई है। हरियाणा विधानसभा में पंजाब सरकार के ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ नीति का हवाला देकर स्थानीय किसानों के हित में नीति बनाने की मांग की गई। इसका जिक्र सामने आते ही सीएम भगवंत मान गदगद नजर आए। पड़ोसी राज्य में आप सरकार की उपलब्धि का जिक्र होने के क्षण को मुख्यमंत्री ने गर्व का पल बताया है।
हरियाणा विधानसभा में गूंजी आप सरकार के कामों की आवाज, तो गदगद हुए सीएम Bhagwant Mann
मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर आप सरकार के कामों को अन्य राज्यों के लिए मॉडल बताया गया है।
सीएम मान ने उस प्रकरण का जिक्र किया है जिसमें आप सरकार के कामों की गूंज हरियाणा विधानसभा के भीतर सुनी गई है। मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “हमारे लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा की विधानसभा में हमारी सरकार के कार्यों की चर्चा हो रही है। जिस दौरान ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ नीति का हवाला देकर हरियाणा के किसानों के लिए भी मांग की गई। पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में नेक नीति और साफ़ नीयत के साथ काम कर रही है, इसी का परिणाम है कि आज अन्य राज्य भी पंजाब मॉडल अपनाने की बातें कर रहे हैं।”
क्या है ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ योजना?
ये खास योजना स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई। बाढ़ के बाद शुरू की गई इस योजना के तहत सरकार बाढ़ से खेतों में जमा हुई रेत और गाद को हटाने में किसानों की मदद करती है। किसान अपने-अपने खेत में जमा हुई रेत को बेचकर आर्थिक लाभ कमा सकें, यही भगवंत मान सरकार का लक्ष्य है। इसके बाद किसान खेती के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे ही ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ योजना नाम दिया गया है। इस योजना की चर्चा हरियाणा विधानसभा में भी हुई जिसके बाद सीएम भगवंत मान गदगद नजर आए।
