Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार ने तैयार किया खास प्लान! पंजाब में रोजगार को...

Bhagwant Mann सरकार ने तैयार किया खास प्लान! पंजाब में रोजगार को तगड़ी रफ्तार देने की योजना, युवाओं की ऐसे चमकेगी किस्मत

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली आप सरकार युवाओं के हित में कदम बढ़ाते हुए निवेश आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। इससे रोजगार के अवसरों का सृजन हो सकेगा जो युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य की नींव रखने में कारगर साबित होगा।

Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब के युवाओं की लॉटरी लगने वाली है। दरअसल, सूबे में रोजगार को तगड़ी रफ्तार देने के लिए मान सरकार ने पूरी योजना बना ली है। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है। इससे इतर मुख्यमंत्री भगवंत मान विदेश दौरा कर बड़ा निवेश लाने की जुगत में है। खबरों की मानें तो सीएम भगवंत मान अपने जापान दौरे पर होंडा, यामाहा और आइसन जैसी कंपनियों के अधिकारियों संग बैठक कर पंजाब में निवेश करने का प्रस्ताव रख सकते हैं। यदि सीएम मान का जापान दौरा सफल रहा, तो युवाओं की किस्मत चमक सकती है। पंजाब में होने वाले संभावित निवेश से रोजगार के हजारों नए अवसरों का सृजन हो सकेगा जो युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कारगर होगा।

पंजाब में रोजगार को तगड़ी रफ्तार देने की योजना!

मान सरकार सूबे में रोजगार को तगड़ी रफ्तार देने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री का विदेश दौरा प्रस्तावित है। सीएम मान जापान जाकर कई कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रोजगार को आकर्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। आइसन, होंडा और यामाहा समेत अन्य तमाम कंपनियों के आला अफसर मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ इस बैठक में शामिल होंगे। यदि पंजाब विदेशी निवेश आकर्षित करने में सफल रहा, तो इसका सार्थक असर रोजगार पर देखने को मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप पंजाब में रोजगार को तगड़ी रफ्तार मिलेगी और नौकरी हासिल कर युवा वर्ग अपनी किस्मत चमका पाने में कामयाब हो सकेगा।

युवाओं के हित में खास कदम उठा रही Bhagwant Mann सरकार!

पंजाब सरकार युवा वर्ग को खास प्राथमिकता देती है और इसका जीता-जागता उदाहरण है निवेश के लिए मुख्यमंत्री का प्रयास। सीएम मान जापान का दौरा कर सूबे में निवेश आकर्षित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की कई कंपनियों के अधिकारियों संग बैठक प्रस्तावित है जिसमें निवेश विषय पर चर्चा होगी। यदि पंजाब सरकार इस मुहिम में सफल हुई, तो युवाओं की किस्मत चमक उठेगी। इतना ही नहीं, उन तमाम युवाओं के लिए नौकरी के अवसर सृजित किए जा सकेंगे जो विकल्प के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं। यही वजह है कि मान सरकार के इस प्रयास को युवाओं के लिए खास बताया जा रहा है।

Exit mobile version