Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर भगवंत मान सरकार ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह मीडिया के समक्ष आए। मंत्री डॉ. बलबीर ने सेहत बीमा कार्ड वितरित करने की दिशा में भगवंत मान सरकार की तैयारियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है। सीएम मान के सहयोगी मंत्री ने बताया कि इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य की 100 प्रतिशत आबादी को शामिल किया जाएगा। सभी के नाम कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए गांवों और अन्य इलाकों में 9000 से अधिक सामान्य सेवा केंद्रों के शिविर स्थापित किए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से पहुंचकर सेहत बीमा कार्ड बनवा सकें और विषम परिस्थिति में 10 लाख रुपए का मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकें।
हजारों सेवा केंद्र की स्थापना कर सेहत बीमा कार्ड बनाएगी सरकार
भगवंत मान सरकार ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। इस क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पीसी कर सरकारी तैयारी से जुड़ा ब्योरा साझा किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत राज्य की 100 फीसदी जनता को 10 लाख तक का हेल्थ कवर उपलब्ध कराया जा रहा है। सूबे के सभी लोगों के लिए कार्ड बनाने के लिए गांवों और इलाकों में 9000 से अधिक सामान्य सेवा केंद्रों के शिविर स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों पर जाकर पंजाब के लोग आसानी से सेहत बीमा कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठा सकेंगे।
कैसे उठा सकते हैं मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का लाभ?
इस खास योजना का लाभ उठाने के लिए कोई विशेष पात्रता की जरूरत नहीं है। पंजाब के नागरिक अपना आधार कार्ड और मतदाता कार्ड दिखाकर सेहत बीमा कार्ड बनवा सकते हैं। इसी माह में सेहत बीमा योजना को लागू किया जाएगा। इस खास योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा। सेहत बीमा योजना के तहत बीमारी की अवस्था में लोग को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। विषम परिस्थिति में लोग लिस्टेड निजी और सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर इलाज कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।






