Bhagwant Mann: चंडीगढ़ में भारी चहल-पहल के बीच उच्च अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान की अहम बैठक संपन्न हो गई है। सीएम मान ने बैठक के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया है। इस दौरान पंजाब सीएम ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने संबंधित विभागों को दुरुस्त करें। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने स्पष्ट किया है कि गुरु तेग बहादुर जी के चरण स्पर्श प्राप्त 130-140 ऐतिहासिक स्थलों पर कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे। इन स्थलों की भव्यता बढ़ाई जाएगी, ताकि समस्य पंजाबवासी खुशी के साथ उत्सव का हिस्सा बनकर जश्न मनाएं और अपनी परंपरा का निर्वहन करें।
चंडीगढ़ में सीएम Bhagwant Mann की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक
इस हाई लेवल बैठक की जानकारी पंजाब सीएम के एक्स हैंडल से साझा की गई है। सीएम भगवंत मान के हैंडल से लिखा गया है कि “आज चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक की, जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया।”
मुख्यमंत्री Bhagwant Mann आगे लिखते हैं कि “गुरु साहिब जी के चरण स्पर्श प्राप्त 130-140 ऐतिहासिक स्थलों पर कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे। हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताबदी मनाने के संबंध में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकार के साथ भी बातचीत की जाएगी। हम गुरु साहिब जी के बारे में यादगार डाक टिकट जारी करने की अपील पहले ही भारत सरकार से कर चुके हैं।”
सूबे में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश
कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के विभिन्न जिलों में अलर्ट की स्थिति है। गुरदासपुर से लेकर पठानकोट, फरीदकोट, फजिल्का, तरनतारन समेत अन्य कई जिलों में पुलिस सघनता के साथ एक-एक गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी बीच गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से पहले भी Bhagwant Mann सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आयोजन में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो सके।